जोधपुर-जैसलमेर रेल मार्ग पर मालगाड़ी का इंजन हुआ खराब, रेल यातायात रहा बाधित
मालगाड़ी का इंजन हाफने से रेल मार्ग बाधित रहा, जिसके चलते एक पैसेंजर गाड़ी को तिंवरी स्टेशन पर घंटों तक खड़े रहना पड़ा.
Jodhpur: जोधपुर-जैसलमेर रेल मार्ग (Jodhpur-Jaisalmer Rail Route) पर तिंवरी-ओसियां स्टेशन के बीच रविवार को एक मालगाड़ी का इंजन खराब हो गया. मालगाड़ी का इंजन हाफने से रेल मार्ग बाधित रहा, जिसके चलते एक पैसेंजर गाड़ी को तिंवरी स्टेशन पर घंटों तक खड़े रहना पड़ा.
यह भी पढ़ें- Rajasthan में पिछले 10 दिनों में कोरोना के 237 नए संक्रमण के मामले दर्ज, 210 लोग हुए रिकवर
बतादें कि पैसेंजर ट्रेन संख्या 04826 जोधपुर से जैसलमेर जा रही थी. गाड़ी दोपहर 12:36 पर तिंवरी स्टेशन पहुंची. इस दौरान तिवरी-ओसिया के बीच एक मालगाड़ी का इंजन हाफ गया. मालगाड़ी जैसलमेर से जोधपुर (Jodhpur News) की ओर जा रही थी. मालगाड़ी का इंजन हाफने के बाद तिंवरी में खड़ी पैसेंजर गाड़ी का इंजन मालगाड़ी को लेने रवाना हुआ.
यह भी पढ़ें- CM Gehlot ने प्रदेशवासियों को दी सौगात, उड़ान योजना का किया शुभारंभ
तिंवरी स्टेशन मास्टर ने बताया कि यह इंजन मालगाड़ी को लेकर मथानिया जाएगा. इसके बाद मालगाड़ी को मथानिया में छोड़ इंजन वापस तिंवरी पहुंचेगा, इसके बाद तिंवरी से पैसेंजर गाड़ी को जैसलमेर (Jaisalmer News) के लिए रवाना किया जाएगा. समाचार लिखे जाने तक अब तिंवरी से रवाना हुआ इंजन मालगाड़ी को लेकर मथानिया के लिए निकल रहा है.
Report- Arun Harsh