प्रदेश में बालिकाओं और महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन निशुल्क उपलब्ध कराने की दिशा में ये योजना अहम कदम है.
Trending Photos
Jaipur: सरकार के तीन साल पूरे होने पर सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रदेशवासियों को सौगात दी है. सीएम आवास पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया. इस दौरान महिला और बाल विकास विभाग की महत्वाकांक्षी योजना उड़ान (Udaan Yojna) का शुभारंभ किया गया.
प्रदेश में बालिकाओं और महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन (Sanitary Napkin) निशुल्क उपलब्ध कराने की दिशा में ये योजना अहम कदम है. इसके अलावा गृह विभाग और आपदा प्रबंधन के 106.24 करोड़ लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया. जिसमें 543 पुलिस थानों में स्वागत कक्ष, 12 नवीन पुलिस थाना भवन. एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवन, भरतपुर के पहाड़ी में 14वीं बटालियन का भवन, प्रतापगढ़ के हथूनिया में महाराणा प्रताप बटालियन का भवन, जोधपुर में एफएसएल डीएनए प्रयोगशाला का लोकार्पण और शिलान्यास शमिल हैं.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: गौतम अडानी, लक्ष्मी मित्तल और अनिल अग्रवाल मिले सीएम गहलोत से, इन मुद्दों पर हुई बात
वहीं, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (Social Justice & Empowerment Department) के भी कई कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण किया गया. इसमें 96.15 करोड़ लागत के 7 छात्रावासों का शिलान्यास, 7 करोड़ लागत के 2 छात्रावासों का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया. इसके अलावा भी सीएम गहलोत ने कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
यह भी पढ़ें- न्याय नहीं दें सकते तो मौत दे दो, रेप पीड़िता का परिवार मांग रहा इंसाफ
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग
- एक कौशल विकास केन्द्र का लोकार्पण लागत 2.74 करोड़, 10 कार्यों का शिलान्यास लागत 14.66 करोड़
- मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना और अम्बेडकर डी.बी. टी. वाउचर योजना का शुभारम्भ
- अल्पसंख्यक मामलात विभाग लोकार्पण / शिलान्यास, 10 कार्यों का लोकार्पण लागत 18.29 करोड़ और 6 कार्यों का शिलान्यास लागत 17.92 करोड़
स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यों का लोकार्पण
- 25 प्री-प्राइमरी बलॉक और छात्रावास का लोकार्पण, 178 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों का शुभारम्भ, 94 आई.सी.टी. लैब्स का लोकार्पण लागत 41.22 करोड़
- तकनीकी शिक्षा विभाग के 7 कार्यों का लोकार्पण लागत 20.45 करोड़ और 2 कार्यो का शिलान्यास लागत 10.95 करोड़
- उच्च शिक्षा विभाग के 11 कार्यों का लोकार्पण लागत 34.50 करोड़ और 2 कार्यों का शिलान्यास लागत10.70 करोड़
- कौशल और उद्यमिता विभाग के 20 आई.टी.आई का लोकार्पण लागत 146.31 करोड़
-जन कल्याण पोर्टल मोबाईल ऐप का विमोचन
-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के लोकार्पण एवं शिलान्यास लागत 294.48 करोड़