Jodhpur News: राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजेंद्र प्रकाश सोनी का हृदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया. 16 जनवरी 2023 को न्यायिक अधिकारी कोटे से उन्हें राजस्थान हाई कोर्ट मे शपथ दिलाई गई थी. जस्टिस राजेंद्र प्रकाश सोनी की शव यात्रा उनके निवास स्थान से रवाना होकर कागा शमशान घाट पहुंची. 

 

विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार से पहले न्यायाधीश सोनी के निवास पर सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश संदीप मेहता, गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विजय बिश्नोई राजस्थान हाईकोर्ट न्यायधीश दिनेश मेहता,न्यायधीश विनित माथुर,न्यायधीश मनोज कुमार गर्ग,न्यायधीश फरजंद अली,न्यायाधीश रेखा बोराणा,न्यायाधीश कुलदीप माथुर, न्यायधीश नपुर भाटी, के अलावा न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओ ने पुष्पाजली अर्पित की.

 

उल्लेखनीय है कि कल स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें जोधपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें बचाने के भरसक प्रयास किए,मगर वे उन्हें बचा नही पाए और राजेंद्र प्रकाश सोनी ने आधी रात के बाद अंतिम सांस ली.

 

सीने में दर्द और घबराहट होने के बाद उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं हाई कोर्ट न्यायाधीश राजेंद्र प्रकाश सोनी के निधन से न्यायिक जगत में शोक की लहर है. राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव और वरिष्ठ न्यायाधीश एस चंद्रशेखर ने शमशान घाट में जस्टिस सोनी की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित किये.

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!