Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर ग्रामीण जिले के बिलाड़ा नगर पालिका सभागार में आज नगर पालिका बोर्ड की साधारण सभा की बैठक अध्यक्ष रूप सिंह परिहार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. साधारण सभा मे पालिका के वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया गया. नगर पालिका में 57 करोड़ 63 लाख 91 हजार रुपये का बजट पेश किया गया, जिसे सभी पार्षदों ने ध्वनि मत से पास कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साधारण सभा की बैठक में विधायक अर्जुन गर्ग पहुंचे तो अध्यक्ष रूप सिंह परिहार ने विधायक को माला व साफा पहनाकर  स्वागत किया. विधायक का स्वागत सभी पार्षदों ने किया. साधारण सभा की बैठक शुरू होते ही जय श्री राम के नारे गूंजे, नगर पालिका के बजट बैठक में अंतिम चरण में अतिक्रमण हटाने के प्रस्ताव को लेकर हंगामा हो गया. पार्षदों की चर्चा के बाद जब बैठक में प्रस्ताव पढ़े जा रहे थे. 


इस दौरान पार्षदों ने अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव आया तो पक्ष और विपक्ष आपस में कहासुनी हो गई और अध्यक्ष ने कहा कि कोई भी सूरत में अतिक्रमण नहीं होने देंगे. सिर्फ शहर के विकास का काम करेंगे कोई भी पार्षद के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा. बाद में शांति होने के बाद ध्वनि मत से बजट पारित किया गया और पार्षदों ने अपनी समस्या रखी और कहा कि शहर के विकास में पक्ष व विपक्ष एक साथ रहकर विकास करेंगे. 


विधायक अर्जुन गर्ग ने कहा कि नगर पालिका के विकास में कमी नहीं आने दी जाएगी और विकास करना हमारा पहला लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि शहर में स्थित तालाब को सौंदर्य करण के लिए केंद्रीय मंत्री से मिलकर काम करेंगे और आपस में मिलकर शहर के सौंदर्य करण के लिए काम करें. 


उन्होंने सीवरेज लाइन के मामले में कहा कि अगर पार्षदों के अनुरूप काम नहीं होता है तो कार्य को रोक कर अच्छा कार्य करवाने का काम करेंगे. साधारण सभा की बैठक में बिजवाड़िया चौराहे का श्रीराम चौराहा जैतीवास चौराहा को हनुमान चौराहा करने का ध्वनि मत से नामकरण करने का पारित किया गया.


उन्होंने कहा कि कोई भी पार्षद अपने वार्ड में अच्छे काम करें, जिससे आपका नाम भी होगा और वार्ड का विकास भी होगा विकास के नाम पर भेदभाव नहीं करें और एक होकर शहर के विकास के सौंदर्य करण में चार चांद लगाए. उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, फूआराम नारायण, राम मुलेवा पन्नालाल, मंजू सेन, मेना देवी, प्रतिपक्ष नेता अर्जुन बोचावत सहित पार्षद मौजूद रहे. 


यह भी पढ़ेंः Jaipur to Ayodhya Bus Service: इस तारीख से शुरू होगी अयोध्या के लिए रोडवेज बस सर्विस, सीएम भजनलाल शर्मा दिखाएंगे हरी झंडी


यह भी पढ़ेंः Rajasthan में पाए गए लौह अयस्क के कई सारे भंडार