jodhpur news: जोधपुर के बालेसर पंचायत समिति की नवसृजित ग्राम पंचायत दूधाबेरा में नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य  उम्मेदसिंह राठौड़ ने फीता काटकर उद्घघाटन किया गया . इसके बाद ग्राम पंचायत की प्रतिभाओं को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया . वही दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर का शुभारम्भ करते हुऐ गांरटी कार्ड का वितरण किया एवं ग्राम पंचायत में पिछले साढे चार साल में करवाये गये विकास कार्यो का लोकार्पण किया .  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य उम्मेदसिंह राठौड़ के दूधाबेरा ग्राम पंचायत पहुंचने पर ढोल नंगाड़ो के साथ  उनका स्वागत हुआ .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिर  ग्राम पंचायत में नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का फीता काटकर उद्घघाटन किया . इसके बाद ग्राम पंचायत में पिछले साढे चार साल में करवाये गये विकास कार्यो का उद्घघाटन किया . वही उन्होने ग्राम पंचायत की कक्षा दसवी एवं बारहवी बोर्ड में अव्वल अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया . वही दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर का शुभारम्भ करते हुऐ गारंटी कार्ड का वितरण किया गया . इस मौके उन्होने ग्राम पंचायत में लगभग 15 लाख रूपये की लागत के विकास कार्य करवाने की घोषणा की. 


ये भी पढ़े-15 दिन के बाद इन राशियों की बढ़ेगी सैलरी, मोटे इंक्रीमेंट के लिए रहें तैयार


वही कार्यक्रम में दूधाबेरा सरपंच खेमाराम जोया ने ग्राम पंचायत को बालेसर से जोड़ने वाली सड़क का निमार्ण करवानें, राउमावि में खाली  पदों को भरने, एवं ग्राम पंचायत में कई प्रकार के विकास कार्य करवाने की मांग की . इस मौके पीसीसी सदस्य उम्मेदसिंह राठौड़ ने बताया की शेरगढ विधानसभा में पिछले साढे चार में विकास की गंगा बही हैं. शेरगढ एवं बालेसर को नगरपालिका बनाया, बालेसर में ट्रोमा सेंटर, सड़को का जाल बिछाया गया  अब आगे भी विकास में कोई कमी नही रखी जायेगी.