पैलेस ऑन व्हील पहुंची जोधपुर, आरटीडीसी चैयरमेन र्मेंद्र सिंह राठौड़ का जोरदार हुआ स्वागत
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ पैलेस ऑन व्हील्स से जैसलमेर से मंडोर रेलवे स्टेशन पहुंचें .रेलवे स्टेशन पर आरटीडीसी व पर्यटन विभाग द्वारा यात्रियों का स्वागत किया गया.
Jodhpur: आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ आज जोधपुर प्रवास पर पहुंचे. पैलेस ऑन व्हील रेल से जोधपुर के मंडोर स्टेशन पर पहुंचे. जहां उनका यहां मंडोर रेलवे स्टेशन पर राज्य पशु निगम के चैयरमेन राजेद्र गहलोत, राज्य बाल सरंक्षण आयोग अध्य्क्ष संगीता बेनीवाल,महापौर नगर निगम उतर कुंती देवड़ा, नरेश जोशी, छोटू सिंह उदावत, कुम्भ सिंह पतावत ने स्वागत किया.
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ आज सुबह पैलेस ऑन व्हील्स रेल गाड़ी से जैसलमेर से मंडोर रेलवे स्टेशन पहुंचें .रेलवे स्टेशन पर आरटीडीसी व पर्यटन विभाग द्वारा यात्रियों का स्वागत किया गया. यहां आरटीडीसी चैयरमैन राठौड़ का भी जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया. कुछ देर मंडोर रेलवे स्टेशन पर रुकने के बाद आरटीडीसी चैयरमेन यहां से सड़क मार्ग से नागाणा के लिए रवाना हुए.
दोपहर 12 बजे के बाद वह कायलाना झील की विजिट करेंगे. वहां मीडिया से भी बातचीत करेंगे. गौरतलब है कि पैलेस ऑन व्हील रेलगाड़ी जैसलमेर से आई है,इसमे 53 देशी व विदेशी यात्री है. यह ट्रेन से दोपहर 3 बजे मंडोर रेलवे स्टेशन से जयपुर के लिए रवाना होगी.
हाल ही में शाही गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स अपने चौथे फेरे में चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर 32 यात्रियों को लेकर पहुंची. शाही गाड़ी अपने निर्धारित समय से करीब 1 घंटा देरी से चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची, जिनमें विदेशी और भारतीयों पर्यटक हैं. इस दौरान स्टेशन पर सुरक्षा के लिए रेलवे पुलिस का पर्याप्त जाप्ता और डॉ. स्क्वायड मौजूद रहा.
Reporter-Bhawani Bhati
यह भी पढे़ं- Video: शख्स ने कोबरा पर साधा निशाना तो नाराज हुए नागराज, तुरंत दी कर्मों की सजा
यह भी पढे़ं- Viral: अर्थी पर पड़े शख्स ने पी सिगरेट तो उड़ गए लोगों के होश, वीडियो देख घूम गया सिर
यह भी पढे़ं- बहन को ससुराल छोड़ने गया था भाई, लोगों ने जबरन करवा दी ननद से शादी, रोता रह गया बेचारा
यह भी पढे़ं- स्कूटी लेकर सीधे नाले में जा गिरीं तीन लड़कियां, लोग बोले- ये काली परियां कहां से आ गई