Rajasthan News: अब राजस्थान में पुलिस जीप के पीछे लगी नजर आएगी `अनुसंधान कुर्सी`, जानें इसके पीछे की वजह
Rajasthan News: जोधपुर नए आपराधिक कानून लागू होने के बाद पुलिस के लिए चैलेंज बढ़ चुका है. डिजिटल वीडियो एविडेंस के साथ ही तमाम तरह की औपचारिकताओं के चलते अब पुलिस भी हाईटेक हो चली है. ड्रग ट्रैफिकिंग हो, या फिर किसी आरोपी को पकड़ने की कार्रवाई, पुलिस अब मौके पर एक स्पेशल कुर्सी लेकर चलती है.
Rajasthan News: जोधपुर के कमिश्नरेट की पुलिस ने नवाचार करते हुए स्पेशल अनुसंधान बॉक्स सहित कुर्सी बनाई है, जिस पर बैठकर स्टडी टेबल की तरह ही मौके पर कार्रवाई की रिपोर्ट आसानी से तैयार की जा सकती है. इसके अलावा इसमें फाइल आदि रखने के लिए एक स्पेशल बॉक्स भी तैयार किया गया है. खास बात यह है कि इस पुलिस की गाड़ी के पीछे टांगने के लिए विशेष हैंडल भी बनाए गए हैं, जिससे किसी प्रकार की कार्रवाई के दौरान पुलिस को समय के साथ संसाधनों की भी बचत हो.
जी हां, इस कुर्सी का नाम है अनुसंधान कुर्सी, जिस पर बैठकर कार्रवाई के दौरान की औपचारिकताएं पुलिस के संबंधित कार्मिक की ओर से पूरी की जाती हैं. अनुसंधान कुर्सी को लेकर बासनी थाना अधिकारी मोहम्मद सफीक ने बताया कि उन्हें यह नवाचार का आइडिया कोचिंग और स्कूलों में जो कुर्सियां जिस पर लिखने के लिए एक छोटी टेबल भी होती है उसे देखकर आया. नए भारतीय कानून के दौरान सारी कार्रवाई मौके पर ही करनी पड़ती है. वीडियोग्राफी से लेकर पेपर वर्क घटनास्थल पर ही करना पड़ता है. ऐसे में उन्होंने इस तरह की अनुसंधान कुर्सी बनानी पड़ी है. जिससे घटनास्थल पर अगर कहीं बैठने की जगह नहीं हो तो इस कुर्सी के ऊपर बैठकर सारा पेपर वर्क किया जाता है. यह कुर्सी पुलिस के लिए काफी मददगार साबित हो रही है.
अनुसंधान बॉक्स में अनुसंधान संबंधित कई मददगार चीज रहती है, जिससे अनुसंधान में कोई दिक्कत ना हो सारी कागजी कार्रवाई करने से संबंधित फार्म और दस्तावेज भी इसमें रहते हैं. फाइलें, कैमरा, पेन, रबर, स्टांप और मुहर जैसे उपकरण रखे जाते हैं, ताकि पुलिस किसी भी स्थिति में कार्रवाई के दौरान बिना किसी बाधा के अपने काम को निपटा सके.
जीप के पीछे वाले दरवाजे पर एक हैंडल लगवाया गया है, जिस पर इस कुर्सी को हैंग किया जा सकता है. क्योंकि जीप के अंदर पहले से पुलिसकर्मियों के बैठने के बाद और उनके साझा सामान रखने के बाद जगह नहीं बचती. ऐसे में जीप के पीछे इस हैंडल को लगाया गया है.
रिपोर्टर- राकेश कुमार भारद्वाज
ये भी पढ़ें- SI भर्ती को लेकर पायलट ने कसा तंज, बोले- सरकार पूरी तरह कन्फ्यूज, ब्यूरोक्रेसी हावी
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!