Jodhpur News: जोधपुर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स जोधपुर में पिछले 5 दिन से लगातार सर्वर डाउन होने की वजह से यहां आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही कई मरीजों को वापस भी लौटना पड़ रहा है ,


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः उदयपुर - सात फेरों के वचन को कॉन्सटेबल ने दी तिलांजलि, शक के चलते  बीवी के सीने में दाग दी गोलियां


 वहीं अस्पताल में एडमिट और डिस्चार्ज के लिए  टिकट भी नहीं बन पाए जा रहे हैं , जबकि यहां पर संभाग और अन्य जिलों से भी मरीज इलाज के लिए आते हैं . बता दें कि  सर्वर डाउन होने की वजह से यहां ऑनलाइन पर्चियां नहीं कट पा रही है . वहीं नए मरीजों को एडमिट के लिए 3 से 4 घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है , जबकि पुराने मरीजों को डिचार्ज करने के लिए भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है , 


यह भी पढेंः प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सुखबीर सिंह जौनापुरिया पहुंचे टोक, JCB से पुष्प वर्षा कर किया स्वागत


गौरतलब है कि एम्स अस्पताल में आम दिनों में 2 हजार पांच सौ के लगभग ओपीडी रहती है. वहीं 40 के करीब विभाग संचालित होते हैं , जिनमें इलाज करवाने के लिए जोधपुर सहित संभाग और अन्य जिले और राज्यों के मरीज भी आते हैं , बताया जा रहा कि पिछले 5 दिनों से अस्पताल का सर्वर डाउन चल रहा है इसके चलते हॉस्पिटल में ऑनलाइन कार्य सिस्टम गड़बड़ा गया है , वहीं हॉस्पिटल में सुबह से ही पर्ची कटवाने के लिए 2 से 3 घंटे तक मरीजों को इंतजार करना पड़ रहा है , साथ ही तेज गर्मी में मरीज और उनके साथ आए परिजन परेशान होते नजर आ रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः  Ajmer News: जाति से बाहर बेटे के शादी करने पर परिवारवालों ने खूब पीटा,  पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार