Jodhpur: मृत व्यक्ति को लगा दी कारोना वैक्सीन! मोबाइल पर Congratulation का मैसेज भी भेज दिया
जोधपुर के महिला बाग (Mahila Bagh Police Station) क्षेत्र में रहने वाले पुखराज बोहरा का निधन 14 मार्च 2021 को हो गया था, लेकिन अब करीब 9 महीने बाद 17 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पुखराज बोहरा के मोबाइल पर दूसरा डोज लगने का मैसेज आया.
Jodhpur: एक तरफ राज्य सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को वैक्सीनेशन (corona vaccination) के लिए जागरूक कर रही है, वही मुख्यमंत्री के गृह नगर में स्वास्थ्य विभाग (Rajasthan Health Department) द्वारा मृत लोगों के नाम से ही वैक्सीनेशन कर बधाई का संदेश भेजा जा रहा है. दरअसल जोधपुर के महिला बाग (Mahila Bagh Police Station) क्षेत्र में रहने वाले पुखराज बोहरा का निधन 14 मार्च 2021 को हो गया था, लेकिन अब करीब 9 महीने बाद 17 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पुखराज बोहरा के मोबाइल पर दूसरा डोज लगने का मैसेज आया.
इस मैसेज आने के बाद परिवार वाले सकते में आ गए और उन्होंने जब वेबसाइट पर जाकर वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट देखा तो वह भी डाउनलोड हो गया. उसमें सारी डिटेल 9 माह पहले मृत हो चुके देवराज वोहरा की पाई गई. मृतक व्यक्ति के बेटे मोहनराज बोहरा का कहना है कि उनके पिताजी के नंबर पर आए मैसेज के बाद वह और उनका पूरा परिवार सकते में आ गया और व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि आजकल की सरकार इतनी एडवांस हो गई है कि स्वर्ग में भी जाकर लोगों को वैक्सीन लगा रही है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर भी कई सवाल खड़े किए.
यह भी पढ़े: जोधपुर-जैसलमेर रेल मार्ग पर मालगाड़ी का इंजन हुआ खराब, रेल यातायात रहा बाधित
दूसरा डोज लगने से पहले ही हो गई थी मौत:
मृतक की पोती तोशी ने बताया कि वह अपने दादा को जब कैंप में लेकर गई थी व करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद उनके मोबाइल पर ओटीपी आया था तब जाकर उन्हें वैक्सीन की पहली डोज लगाई थी. इस बार जब उनके दादा गुजर गए हैं और बिना सेंटर पर गए इस तरह का संदेश चकित करने वाला है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: सीएम गहलोत ने पचपदरा को दी अस्पताल में ICU और थाने में स्वागत कक्ष की सौगात
स्वास्थ्य विभाग ने दी ये सफाई:
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलवंत मंडा ने बताया कि इस तरह का कोई टेक्निकल एरर के चलते मैसेज चला गया होगा. लाखों लोग वैक्सीन लगा रहे हैं ऐसे में कोई 1 या 2 मामले अगर सामने आ भी जाते हैं तो वह लोग विभाग से संपर्क कर इसे दुरुस्त भी करवा सकते हैं. स्वर्गीय पुखराज बोहरा वाले मामले में विभाग जांच कर रहा है.
Reporter: Arun Harsh