Lohawat: लोहावट थानाधिकारी के पद कार्यभार ग्रहण करते ही सीआई बद्री प्रसाद मीणा एक्शन मोड में नजर आए. थानाधिकारी मीणा द्वारा पहले ही दिन दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए एक हत्या के आरोप में वांछित ईनामी आरोपी और दूसरा एनडीपीएस एक्ट के तहत एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहली कार्रवाई
लोहावट पुलिस ने गश्त और वांछित अपराधियों की तलाश में भोजासर थाने के हत्या के मामले में वांछित और एक हजार रूपये के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिल कयाल ने बताया कि जिलेभर में ईनामी और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी का विशेष अभियान चलाया हुआ है. 


यह भी पढ़ें - Alwar: सर में गोली लगने से प्रोपर्टी व्यवसायी की मौत, मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड पहुंची


लोहावट थानाधिकारी बद्रीप्रसाद मीणा मय जाब्ता के साथ गश्त और वांछित अपराधियों की तलाश के दौरान पुलिस थाना भोजासर के हत्या के प्रकरण में वांछित और एक हजार रूपये का ईनामी अपराधी जुगताराम पुत्र मंगलाराम विश्नोई निवासी रामनगर भोजासर के बारे में आसूचनाऔर तकनीकी जानकारी और मुखबिर इतला पर उसे दस्तयाब किया गया. उसको भोजासर पुलिस थाना को अग्रिम अनुसंधान के लिए सुपुर्द किया है.


दूसरी कार्रवाई
लोहावट पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोलूपाबूजी में मेगा हाइवे पर 5 किलो अवैध डोडा-पोस्त के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिल कयाल ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है. 


इसमें एएसपी कैलाशदान जुगतावत और लोहावट वृत्ताधिकारी पारस सोनी के निर्देशन में लोहावट थानाधिकारी बद्रीप्रसाद मीणा द्वारा मय टीम के साथ अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध मुखबिर इतला पर आसूचना एकत्रित कर डाटाबैस तैयार किया गया, जिसमें थाना क्षेत्र के सरहद कोलूपाबूजी मेगा हाईवे पर प्रदीप पुत्र सुखराम विश्नोई निवासी दयासागर मटोल चक पुलिस थाना फलोदी को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 5 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया गया और एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.


इस टीम ने की कार्रवाई 
हत्या के प्रकरण में वांछित और ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में लोहावट थानाधिकारी बद्रीप्रसाद मीणा, एएसआई शैतानाराम पंवार, हैड कांस्टेबल महीपाल, कांस्टेबल जगदीश, अशोक कुमार, हितेष कुमार, सदामाराम, चालक कन्हैयालाल की विशेष भूमिका रही है, जिनको पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.


Reporter: Arun Harsh


खबरें और भी हैं...


अमरनाथ गुफा में कैसे हुआ था हादसा, वैज्ञानिकों ने समझाया पीछे का 'रहस्य'


प्रेम कहानी का हुआ दर्दनाक अंत, प्रेमी जोड़े ने सुसाइड नोट लिख कहा अलविदा


Jaipur: बब्बर शेरों की दहाड़ देखकर पर्यटक हो रहे रोमांचित, प्रदेश की पहली लॉयन सफारी की शुरुआत