लूणी में पागल कुत्ते का आतंक, एक साथ कई बच्चों को काटा
लूणी कस्बे में पागल कुत्ते का आतक देखने मिला है और एक ही दिन में 3 से अधिक बच्चों को अपना शिकार बनाते हुए काट दिया है.
Luni: जोधपुर के लूणी कस्बे में पागल कुत्ते का आतक देखने मिला है. एक ही दिन में 3 से अधिक बच्चों को अपना शिकार बनाते हुए काट दिया है. रेलवे कॉलोनी के उस पार रहने वाले माधु सिंह राजपुरोहित ने बताया कि हमारी कॉलोनी में कई दिनों से पागल कुत्ते का आतंक है. एक के बाद एक बच्चे को काटने की घटनाएं सामने आ रही है.
यह भी पढे़ं- लूणी ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित, ये लोग रहे मौजूद
सबसे पहले हमारे पड़ोस में रहने वाले दीपक परिहार के पुत्र जय परिहार को पागल कुत्ते ने काटा उसके बाद विराट राजपुरोहित और अन्य कई बच्चों को पागल कुत्ते ने काटा है. कुत्ते के काटने के बाद बच्चे को तुरंत लूणी सामुदायिक केंद्र ले जाकर उपचार करवाया गया. वहीं आवारा कुत्ते के आतंक से कॉलोनी वाले डरे और सहमे हुए है. उन्हें अब पागल कुत्ते का डर सताने लगा है. कॉलोनी वासियों ने स्थानीय प्रशासन से पागल कुत्ते से निजात दिलाने की अपील की है.
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
कश्मीर की कली महरीन काजी पर खूब फबा ब्लैक कलर, साड़ी में दिखी गजब, फैंस बोले- आसमान से उतरी एक परी
IAS अतहर आमिर खान के बर्थडे पर उनकी बेगम महरीन ने किया विश, लिखा- शादी के लिए नहीं होता इंतजार