शेरगढ़ में शिक्षक की विदाई पर भावुक हो उठे अभिभावक और छात्र, जानें वजह
जोधपुर जिले के शेरगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत साईं में स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक गिरधारी राम पालीवाल को भाव भीनी विदाई दी गई.
शेरगढ़: जोधपुर जिले के शेरगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत साईं में स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक गिरधारी राम पालीवाल को भाव भीनी विदाई दी गई. यूं तो शिक्षक की गरिमा हमारे पौराणिक कथाओं में सबसे ऊपर है, मगर कालांतर में शिक्षा का व्यवसायीकरण होने से शिक्षक की गरिमा कुछ हद तक उपेक्षित हुई है.
मगर कई शिक्षक ऐसे हैं, जिन्होंने शिक्षा के आयामों को नवाचारों के माध्यम से सर्वोच्च शिखर पर ले जाने का प्रयास किया. जिन्हें समाज कभी भूल नहीं पाएगा. स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल साईं में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक गिरधारी लाल पालीवाल को स्थानांतरण हो जाने पर भावभीनी विदाई दी गई.
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार जानी ने कहा कि यूं तो सरकारी नौकरी में स्थानांतरण होना एक आम प्रक्रिया है. मगर कुछ लोग अपनी छवि को इस कदर बना देते हैं की उनकी कमी पूरी करना थोड़ा मुश्किल होता है. मासूम बच्चों के दिलों में कहते हैं भगवान निवास करता है और उन मासूम दिलों में जगह बनाना अपने आप में एक बहुत ही बड़ी कामयाबी होती है.
पालीवाल के कार्यशैली, शिक्षा के प्रति समर्पण, सह शैक्षणिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर योगदान देने व सभी से मिलनसार प्रवृत्ति की प्रशंसा की गई. विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शेरगढ़ प्रदीप कुमार जानी, RP श्री लक्ष्मी नारायण सोनी, साई प्रधानाचार्य श्री महेश कुमार फोगाट, संस्था प्रधान राजेंद्र सिंह और गांव के गणमान्य लोगों ने शिरकत की.
इस दौरान लक्ष्मी नारायण सोनी महेश कुमार फोगाट और राजेंद्र सिंह जी ने भी शिक्षक पालीवाल को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम के दौरान मदन सिंह राठौड़, कानाराम चौधरी तिलोकचंद रेखाराम भंवर लाल राकेश बिश्नोई हरि ओम मीणा कवरीलाल अक्षय कुमार मोहन राम समेत समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- नूपुर शर्मा के समर्थन में स्टेटस लगाने पर जीजा-साले को मिली सिर कलम करने की धमकी