Phalodi: जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस थाना बाप की टीम द्वारा रात्रि में घरों में घुसकर चोरी करने वाले चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिनांक 06.03.2022 को पीड़ित प्रकाश पुत्र बागाराम विशनोई निवास खिदरत ने बाप थाने में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि रात्रि के समय अज्ञात चोरो द्वारा मेरे घर में प्रवेश कर कमरे का ताला तोड़कर अंदर रखे कुल 11 तोला सोना और 50 तोला चांदी के साथ 10000/- की नकदी चुरा कर ले गए, जिस पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. 


यह भी पढे़ं- सावन के पहले ही दिन राजस्थान में मानसून मेहरबान, कई जगहों पर झमाझम बारिश का अलर्ट जारी


जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने बताया फलोदी में चोरी की वारदातों को गम्भीरता से लेते हुवे शीघ्र पर्दाफाश करने के लिये विशेष निर्देश जारी किये, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी कैलाश दान जुगतावत के निकट सुपरविजन में वृताधिकारी वृत फलोदी रामकरणसिह मलिण्डा के निर्देशन में पुलिस थाना बाप के थानाधिकारी सवाईसिंह उ.नि. के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. गठित टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की तलाश और घटना का पर्दाफाश करने को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा संभावित संदिग्धों से पूछताछ की गयी, जिस आधार पर डाटाबेस की आसूचना एकत्रित की.


इसमें खेताराम पुत्र पदमाराम निवासी ऐका पुलिस थाना फलोदी की भूमिका सदिग्ध प्रतीत होने पर पूछताछ की गयी तो दिनांक 05.03.2022 की रात्रि के समय अपने साथियो के सथ मिल कर घर में प्रवेश कर नगदी व सोने चांदी के जेवरात चोरी करने का स्वीकार किया गया. जिस पर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर आरोपी से गहनता के साथ पुछताछ जारी है. पुलिस के अनुसार चोरी की अन्य वारदात खुलने की संभावना है जिसको लेकर पूछताछ चल रही है.


यह भी पढे़ं- टीना डाबी के EX पति की दूसरी बीवी महरीन काजी को मिली सलाह, 'हिजाब तो पहन लेती'


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.