Rajasthan By-Election: 3 नवंबर यानी रविवार को दिव्या मदेरणा द्वारा लोहावट में जनसभा की गई. इस दौरान हनुमान बेनीवाल का नाम लिए बिना तंज कसा.  दिव्या मदेरणा ने कहा कि नागौर और खींवसर में किस तरह के हालात हैं और पिछली बार चुनाव में कितने वोटों से वह जीते थे. इस बार हालत बड़ी खराब है. सुबह 4-4 बजे तक लोगों के पैर पकड़ रहे हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः Sikar News: अगर आप भी जा रहे हैं सीकर, तो इन जगहों की जरूर करें सैर


इसके साथ ही दिव्या मदेरणा ने कहा कि मैंने राजनीति स्वाभिमान से की है. समझौते से नहीं और ना करूंगी. मेरे दादा मेरे पिता सभी ने किसानों की भलाई के लिए काम किया.  इसके अलावा दिव्या मदेरणा ने पिछली बार चुनाव में हनुमान बेनीवाल के बयान पर कहा कि मुझे हराने के लिए ओसियां में कई सभाएं की मेरा क्या कसूर था. 


दिव्या मदेरणा ने कहा कि जब आप नेगेटिव पॉलिटिक्स करते हो तो बुरा करते हो तो फिर बुरा ही पल्ले आता है. मदेरणा साहब ने कभी नहीं कहा कि हम चुनाव हराएंगे. महिपाल ने कभी नहीं कहा कि हम चुनाव हराएंगे. मेरे द्वारा दिया गया कोई भी भाषण देख लेना मैंने कभी नहीं कहा कि हम हराएंगे. हम नई बड़ी लकीर बना कर दिखाएंगे. हम नया कारवां लाएंगे. हम नए विकास के कार्य करेंगे और चुनाव आ गया तो दोबारा उठेंगे. किसी के पैर पकड़कर नहीं उठेंगे. 


उन्होंने कहा  कि काम करेंगे और लोगों के बीच में संवाद करेंगे. लोगों के बीच रहेंगे, जो भाग्य में लिखा होगा, वह होकर रहेगा लेकिन, राजनीति में समझौता नहीं करेंगे. यही मैं लोहावट की जनता से कहना चाहूंगी कि राजनीति के लिए अपने भविष्य से समझौता ना करें. अपनी एकता बना लो और हर नेता आपके यहां कर आपको सलाम करेगा. नहीं करे तो मेरा नाम बदल देना. 


यह भी पढ़ेंः क्या आपको पता है समुद्र के पानी में कहां से आया इतना नमक?


यह भाषण दिव्या मदेरणा द्वारा दिया गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बिना नाम लिए उन पर निशाना साधा.