Jodhpur City: बाप उपखंड क्षेत्र के चाखू थानांतर्गत मोटाई गांव निवासी एक उम्रदराज ने अपने ही घर के टांके में कूदकर आत्महत्या का मामला सामने आया है जिसमें अपने रिश्तेदारों से  कूटरचीत दस्तावेजो के आधार पर जमीन हथियाने पर पूरा परिवार परेशान चल रहा था. चाखू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोटाई निवासी लूणाराम छीपा ने अपने ही घर के टांके में कूदकर जान दे दी. दुर्घटना की सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची, जहां से उसने टांके में पड़े मृतक लूणाराम के शव को  बाहर निकाला और  राजकीय जिला अस्पताल फलोदी ले जाया गया . जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के शव को मोर्चरी  में ऱखा गया है.  एक बार मृतक का पोस्टमार्टम हो जाए फिर  शव परिजनों को सौप दिया जाएगा.

 


 

 वहीं, मृतक के परिजन लूणाराम की आत्महत्या को हत्या बता रहे है , उनका कहना है कि वह अपने ही रिश्तेदारों  पर फर्जी दस्तावेजों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों से सांठ-गांठ कर षड्यंत्र पूर्वक फर्जी हस्ताक्षर करवा कर जमीन हड़पने से आहत था.  जिसके बाद उसने आत्महत्या का रास्ता अपनाया गया. जिसका उल्लेख  उसने सुसाइड नोट में भी किया गया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक लूणाराम उसकी पत्नी दोनों ही अंगूठा छाप है जिसे पारिवारिक और प्रशासनिक दबाव बनाकर झूठे साइन करवा कर, उनके रिश्तेदारों ने  उनकी जमीन अपने नाम कर ली जिसको लेकर दोनों पति पत्नी लंबे समय से परेशान चल रहे थे . पीड़ित परिवार को किसी भी तरह का कोई न्याय नहीं मिलने से आखिरकार  वह परेशान पीड़ित लूणाराम ने टांके में कूदकर अपनी जान दे दी . फिलहाल पुलिस  ने  सबको फलोदी मोर शीला कर उसका पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम के बाद पुलिस को लिखित रिपोर्ट पेश कर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है.

 

Reporter: Arun Harsh