संस्था के कार्यकारी अधिकारी अमृतलाल सांखला ने साल 2019-20 के कारोबार की जानकारी देते हुए कहा कि इस सालसंस्था ने 47 करोड़ 24 लाख का कारोबार कर 54 लाख की राशि सकल लाभ के रूप में अर्जित कर इस राशि को विभिन्न मदों में समायोजित करने के पश्चात शुभ लाभ के रूप में 7 लाख 53 हजार की राशि अर्जित की.
Trending Photos
Jodhpur: जिले के बिलाड़ा कस्बे में मार्केटिंग को ऑपरेटिव सोसाइटी के सदस्यों की 49 वें वार्षिक अधिवेशन को संबोधित किया. अधिवेशन में उप जिला प्रमुख विक्रमसिंह विश्नोई ने सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल के बावजूद इस संस्था ने इन 2 वर्षों में 60 करोड़ का कारोबार कर लाखों का शुद्ध लाभ अर्जित किया है. दरअसल आज प्रदेश में सहकारिता को व्यवहारिक रुप से जीवित रखा हुआ है, तो बिलाड़ा के किसानों ने रखा है. यहां की हर संस्था राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी है.उन्होंने कहा सहकारिता का इतिहास उतना ही पुराना है जितनी भारतीय संस्कृति. भारतीय संस्कृति हमेशा से ही आपसी भाईचारे एवं मिलजुल कर कार्य करने की प्रेरणा देती रही है. सच्चे अर्थों में सहकारिता एक ऐसा आर्थिक एवं सामाजिक जन आंदोलन है जो लोकतांत्रिक पद्धति एवं जीवन मूल्यों पर आधारित है. पूर्व प्रधान रावत राम खोजा ने कहा देश की परिवार प्रथा भी सहकारिता पर ही आधारित रही है इसलिए हम कह सकते हैं कि सहकारिता की पहली पाठशाला भी हमारा परिवार ही है. खोजा ने संस्था के संचालक मंडल से आग्रह किया कि अब मात्र वार्षिक आमसभा करने से ही संस्था का कारोबार बढ़ने वाला नहीं है . इसलिए जिनिंग फैक्ट्री परिसर की रोड साइड पर दुकानें बनाई जाए और कोआपरेटिव बैंक के लिए भवन बनाकर किराए पर दिया जाए.
यह भी पढ़ेः जोधपुरः कई कार्यक्रमों में CM अशोक गहलोत हुए शामिल, जिले के विकास पर मांगा फीडबैक
प्रारंभ में संस्था की अध्यक्षा श्रीमती शांता चौधरी ने अधिवेशन के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के साथ संचालक मंडल सदस्य एवं विभिन्न सहकारी समिति के अध्यक्ष का स्वागत किया एवं उन्होंने आभार जताया कि वैश्विक महामारी के समय में भी उन्होंने संस्था के कारोबार को कम नहीं होने दिया. उन्होंने आग्रह किया कि हमारी संस्था के पेट्रोल पंप से ही तेल खरीदें ,साथ ही जल्द ही सीएनजी का पंप भी चालू होने वाला है,अतः अधिक से अधिक अपनी संस्था से ही खरीद बिक्री करें.
संस्था के कार्यकारी अधिकारी अमृतलाल सांखला ने वर्ष 2019-20 के कारोबार की जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष संस्था ने 47 करोड़ 24 लाख का कारोबार कर 54 लाख की राशि सकल लाभ के रूप में अर्जित कर इस राशि को विभिन्न मदों में समायोजित करने के पश्चात शुभ लाभ के रूप में 7 लाख 53 हजार की राशि अर्जित की. जबकि वर्ष 2020- 21 के दौरान वैश्विक महामारी एवं लॉकडाउन के बने रहने से 12 करोड़ 59 लाख का ही कारोबार हो पाया. लेकिन वर्ष 19-20 की खरीदी का स्टॉक रहने से सकल लाभ के रूप में 72 लाख रुपए की राशि अर्जित की. जिसके समायोजित करने के पश्चात संस्था को 5 लाख रुपए शुद्ध लाभ के रूप में अर्जित हुआ. इस प्रकार 2 वर्षों में सभी प्रकार के खर्चे निकालने के बावजूद संस्था मैं डीजल पेट्रोल पंप के साथ एक सीएनजी पंप भी स्थापित कर लिया है जिसे बहुत जल्दी चालू किया जाना है.
2 वर्ष के वैश्विक बीमारी काल के गुजरने के बाद हुई इस आमसभा में सदस्यों संचालक मंडल के सदस्यों एवं अन्य सहकारी समिति के पदाधिकारियों ने उत्साह से हिस्सा लिया. पूर्व राजस्व मंत्री मिश्रीलाल चौधरी, सोसाइटी के संचालक सदस्य सुखदेव चौधरी, कानाराम जाट, चोखाराम विश्नोई, लादूराम सीरवी, गोवर्धन राम जाट, दिलीपसिंह राजपूत, चुन्नीलाल सहरिया, उपाध्यक्ष नरसिंहराम कीर , बिलाड़ा सहकारी समिति के अध्यक्ष कानाराम पालावत, पूर्व अध्यक्ष फुआराम राठौड़, जाट समाज 84 पट्टी के अध्यक्ष पुखराज भंडारी, कार्यकारी अधिकारी रहे राजूराम चौधरी,धर्मवीरसिंह दुकतावा एवं भूमि विकास बैंक के सहायक विस्तार भोलाराम सीरवी ने भी अपने विचार व्यक्त किए.
Reporter: Arun Harsh