RPSC 2nd Grade Recruitment Exam 2022: आरपीएससी वरिष्ठ अध्यापक सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा रविवार को होगी आयोजित, पहचान पत्र के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश
RPSC 2nd Grade Recruitment Exam 2022: आरपीएससी वरिष्ठ अध्यापक सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा को लेकर अब कुछ घंटों का ही ,समय बचा है. रविवार को पूरे राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा प्रथम पारी में रविवार की सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक 39 परीक्षा केन्द्रों व सामान्य ज्ञान ग्रुप-डी की परीक्षा द्वितीय पारी में दोपहर 02.30 बजे से 04.30 बजे तक 51 परीक्षा केन्द्रो पर जोधपुर जिले में आयोजित की जाएगी.
RPSC 2nd Grade Recruitment Exam 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा -2022 सामान्य ज्ञान ग्रुप-सी की परीक्षा प्रथम पारी में रविवार की सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक 39 परीक्षा केन्द्रों व सामान्य ज्ञान ग्रुप-डी की परीक्षा द्वितीय पारी में दोपहर 02.30 बजे से 04.30 बजे तक 51 परीक्षा केन्द्रो पर जोधपुर जिले में आयोजित की जाएगी.
जोधपुर जिले में इस परीक्षा की प्रथम पारी में 39 परीक्षा केन्द्रों पर 9936 अभ्यर्थी व द्वितीय पारी 51 परीक्षा केन्द्रों पर 13992 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. परीक्षा प्रभारी डॉ. भास्कर विश्नोई ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार वरिष्ठ अध्यापक माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा -2022 की गोपनीयता व सुरक्षा को बनाए रखने के लिए 11 सतर्कता दलों का गठन किया गया है,
जिसमें राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को सतर्कता दल प्रभारी और आरपीएस अधिकारी, राजस्थान शिक्षा सेवा अधिकारी को सतर्कता दल के सदस्य बनाया गया है। प्रश्न पत्रों को परीक्षा केन्द्र पर वितरण करने के लिए 19 उप समन्वयक नियुक्त किये गये है। परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम पारी में 39, द्वितीय पारी में 59 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गए है.
परीक्षा के लिए सूचनाओ मॉनिटरिंग समन्वय को लेकर अपर जिला कलक्टर जोधपुर शहर-प्रथम, जोधपुर कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसके टेलीफोन नं. 0291-2650316 है। परीक्षा में आयोग द्वारा पूर्व में अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा प्रारंभ से 30 मिनट पूर्व प्रवेश बंद कर दिया जाता था, परंतु आयोग द्वारा की गई नवीन व्यवस्था अनुसार परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 01 घण्टा पूर्व प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.