REET 3rd Grade Teacher Form Reopen 2023 : रीट थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती की आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू कर दी गई है, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने इस मामले में प्रेस नोट जारी करते हुए पूरी जानकारी दी है. आपको बता दें कि रीट थर्ड ग्रेड में आवेदन करने से कई उम्मीदवार रह गए थे.
Trending Photos
REET 3rd Grade Teacher Form Reopen 2023 : रीट थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रीट थर्ड ग्रेड की फॉर्म भरने की प्रक्रिया को फिर से रीओपन किया है. पहले रीट थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती पर आवेदन करने की तारीख 21 दिसंबर से 19 जनवरी तक रखी गई थी. लेकिन इसके बाद भी कुछ तकनीकी खराबियों की वजह से कई योग्य उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाए थे.
रीट थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती मामले को लेकर आवेदन फॉर्म से वंचित छात्रों ने सीएम अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से भी मांग की थी कि रीट थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती एक बार फिर से रिओपन की जाए. उम्मीदवारों की इस मांग पर राज्य सरकार ने संवेदन शील फैसला लेते हुए रीओपन की प्रक्रिया फिर से शुरू की है. ताकि कोई भी योग्य उम्मीदवार फॉर्म भरने से वंचित न रह जाए.
REET 2023 syllabus : रीट एक्जाम का ये है सिलेबस, यहां देखें परीक्षा पैटर्न, सब्जेक्ट्स और मार्क्स
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने रीट थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती पर प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि आवेदन करने की तारीख 28 जनवरी से 30 जनवरी तक रखी गई है. SSOID पोर्टल के माध्यम से रीट लेवल एक और रीट लेवल 2 के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कांग्रेस सरकार के राज में आतंकियों के लिए आधी रात को कोर्ट खुल जाते थे परंतु छात्रहित में राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के आवेदन पत्र मात्र एक दो दिन के लिए नहीं खोले जा रहे !!#अध्यापक_भर्ती_आवेदनतिथि_बढ़ाओ#REET #reet2023 #REET_FORM_REOPEN_KARO#AddFinalYearREET_MAIN pic.twitter.com/usFhLXpeak
— Ananya (@ananya_kumari_) January 25, 2023
आपको बता दें कि राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती फॉर्म रीओपन करने के बाद रीट के कैंडीडे्स पर खुशी की लहर छा गई है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा REET Mains Form Reopen को लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने थर्ड ग्रेड टीचर के 48000 पदों पर रीट मुख्य परीक्षा के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया था.