Sumerpur: राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 619 मरीजों का हुआ उपचार
पाली में सुमेरपुर उपखंड के बसंत गांव स्थित सरोज देवी पुरुषोत्तमदास पुरोहित राजकीय अस्पताल में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया.
Sumerpur: राजस्थान के पाली में सुमेरपुर उपखंड के बसंत गांव स्थित सरोज देवी पुरुषोत्तमदास पुरोहित राजकीय अस्पताल में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया. शिविर को सम्बोधित करते हुए बीसीएमएचओ डा. गोविंदसिंह ने शिविर के मूल उद्देश्य बताए. भामाशाह और पी एच पुरोहित चेरिटेबल ट्रस्ट के न्यासी घनश्याम पी पुरोहित ने शिविर में दी जा रही सेवाओं पर चिकित्सा विभाग का आभार जताया. चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन कुमार ने उच्च स्तरीय विशेषज्ञों द्वारा टेलीकंसल्टेशन के द्वारा चर्म रोग और मनोरोग विशेषज्ञों, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी की सेवाओं की जानकारी दी.
619 मरीजों को लाभांवित किया
बीपीएम प्रमोद गिरी ने बताया कि शिविर में कुल 619 मरीजो का पंजीयन किया गया जिसमें मेडिसिन के 293, डेंटल के 163, स्त्री रोग 248, शिशु रोग 154 और अन्य बीमारियों के 229 मरीज देखे गए. इनमें 371 मरीजों की एनसीडी जांच, 19 मरीजों की टीवी निश्चय जांच, 39 गर्भवती महिलाओं का एएनसी चेकअप, 38 शिशु का टीकाकरण, 203 बच्चों का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जांच, 18 व्यक्तियों को उच्च चिकित्सा संस्थान पर रेफर, 103 व्यक्तियों की आरटी-पीसीआर जांच, 183 एंटीजन टेस्ट, 143 सीबीसी, 270 हीमोग्लोबिन, 246 टीएलसी डीएलसी, ब्लड ग्रुप 225, शुगर 171, विडाल 40, स्फुटम एफबी 19, कोविड़ वेक्सीनेशन 119, नेत्र जांच 210, परिवार कल्याण परामर्श 310, संजीवनी टेली कंसल्टेशन 71 और 619 मरीजों को निशुल्क दवाईयां वितरित की गई. गांव के दिलीप सिंह राजपुरोहित ने चिकित्सा विभाग का आभार जताया है.
इस मौके पर डॉ. सुभाष मीणा, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. ताराचंद, डॉ. पवन, डॉ. निकिता दत्ता, लक्ष्मण, सलीम, चेतन, प्रवेंद्र सिंह, प्रवीण, हस्तीराम, कल्पेश, जितेंद्र, सोनल, सुनीता, महेंद्र, स्नेहलता, वीरेंद्रसिंह नोजी, संपत, कांतिलाल, कैलाश, भीकाराम, प्रकाश, रूपेश, रमेश कुमार, बिंजाराम, जेठाराम, अशोक, चुका कुमारी सहित गांव की आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सहयोग प्रदान किया.
यह भी पढ़ें - शादी के चंद दिनों बाद नकदी और गहने लेकर दुल्हन फरार, कोर्ट ने दलाल समेत युवती पर केस दर्ज के दिए आदेश
ब्लॉक स्तरीय शिविर 9 फरवरी को किया जाएगा आयोजित
डॉ. सुभाष चंद्र मीणा ने बताया कि पंचायत समिति स्तर पर ब्लॉक स्तरीय शिविरों का आयोजन 9 फरवरी को किया जाएगा जिसमें ग्राम पंचायत स्तर से चयनित रोगी की आवश्यकता अनुसार शल्य चिकित्सा और मोतियाबिंद, आरसीटी, पाइल्स, महिला-पुरुष नसबंदी समेत विकलांग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के साथ संपूर्ण मेडिकल बोर्ड विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी. डॉ. विनोद कुमावत ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रदेश के हर परिवार को अस्पताल में भर्ती होने पर 5 लाख रूपये तक का निशुल्क कैशलेस सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. डॉ. ताराचंद ने बताया कि निशुल्क दवा योजना में राजकीय चिकित्सालय में 714 दवाइयां, 181 सर्जिकल ऑपरेशन इत्यादि निशुल्क उपलब्ध है. मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना मेडिकल कॉलेज, 90 जिला चिकित्सालय और 56 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें - Republic Day को लेकर सुमेरपुर उपखंड अधिकारी ने ली बैठक
मिलावट खोरों की करे शिकायत
बीपीएम प्रमोद कुमार गिरी ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावट रोकने के लिए शिकायत फोन नंबर 0141-2224 8831 पर जानकारी दे. शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा. उन्होंने 104 एवं 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा का उपयोग आपातकालीन चिकित्सकीय सेवा, प्रसव पीढा और जन्म के 1 वर्ष तक के बीमार बच्चों की राजकीय चिकित्सालय में निशुल्क परिवहन सेवा प्रदान करने की जानकारी दी.
Report: Subhash Rohiswal