Republic Day को लेकर सुमेरपुर उपखंड अधिकारी ने ली बैठक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1069772

Republic Day को लेकर सुमेरपुर उपखंड अधिकारी ने ली बैठक

गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर्व को‎ लेकर पंचायत समिति‎ सभागार में उपखंड अधिकारी ऋषभ‎ मंडल के सानिध्य में ब्लॉक स्तरीय‎ अधिकारियों की बैठक आयोजित‎ हुई.

Republic Day को लेकर सुमेरपुर उपखंड अधिकारी ने ली बैठक

Pali: गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर्व को‎ लेकर पंचायत समिति‎ सभागार में उपखंड अधिकारी ऋषभ‎ मंडल के सानिध्य में ब्लॉक स्तरीय‎ अधिकारियों की बैठक आयोजित‎ हुई. बैठक को संबोधित करते हुए‎ एसडीएम ने कहा कि कोविड को‎ लेकर प्राप्त नवीनतम दिशा निर्देशों‎ की पालना में एसओपी की‎ गाइडलाइन की पालना के साथ‎ गणतंत्र दिवस का सार्वजनिक‎ समारोह शिक्षा क्रांति रंगमंच में‎ आयोजित होगा. जिसमें सवेरे 9.30‎ बजे ध्वजारोहण होगा.

यह भी पढ़ें-Alwar Rape Case: सतीश पूनिया ने किया जांच कमेटी का गठन, पीड़िता को जल्द मिलेगा इंसाफ!

इससे पूर्व समस्त विद्यालयों व‎ कार्यालयों में ध्वजारोहण करना‎ होगा. राष्ट्रगान के लिए नगर‎ पालिका के स्वास्थ्य सैनिक प्रस्तुति‎ देंगे. उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी‎ संस्थाओं और वयस्क नागरिकों को‎ ‎ सांस्कृतिक प्रस्तुति देने के लिए नाम‎ देने का कहा ताकि व्यवस्था करवाई‎ जा सके. उन्होंने वर्तमान‎ परिस्थितियों को देखते हुए‎ विद्यार्थियों को समारोह में भाग नहीं‎ लेने के लिए संबंधितों को निर्देश‎ प्रदान किए.

बैठक में नेहरू युवा‎ केन्द्र के देवेन्द्र सिंह ने 4 सांस्कृतिक‎ कार्यक्रम का आग्रह किया. इस मौके‎ पर प्रधान उर्मिला कंवर, उपप्रधान‎ गजेन्द्रसिंह राणावत, तहसीलदार‎ गोपीकिशन पालीवाल, सीबीईओ‎ परबतसिंह राठौड़, प्राचार्य‎ गजेन्द्रसिंह राणावत, बालिका स्कूल‎ प्राचार्य जयंतिलाल, एबीडीओ‎ पुखराज सरेल, नायब तहसीलदार‎ रणजीत सिंह, बीसीएमओ डॉ.‎ गोविंद सिंह, सीडीपीओ जमीला‎ जाफरी, बीपीएम प्रमोदगिरी समेत‎ ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

Reporter-Subhash Rohiswal

Trending news