लूणी में सोमवार को खेजड़ली में भरा जायेगा विश्व प्रसिद्ध शहीदी मेला, इस साल है बेहद खास
Jodhpur: जोधपुर के लूणी में सोमवार को खेजड़ली में विश्व प्रसिद्ध शहीदी मेला भरा जायेगा.
Jodhpur: जोधपुर के लूणी में विश्व प्रसिद्ध खेजड़ली शहीदी मेला सोमवार से भरा जाएगा. राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान के अध्यक्ष मलखान सिंह विश्नोई ने बताया कि कोरोना काल के बाद यह मेला पुनः पहली बार आयोजित हो रहा है. जिसमें लाखों की संख्या में बिश्नोई समाज के लोग और पर्यावरण प्रेमी भाग लेंगे.
मेला का ध्वजारोहण वन मंत्री सुखराम बिश्नोई करेंगे. इस दौरान अमृता देवी सहित हरे वृक्षों के रक्षार्थ 363 शहीदों को नमन करेंगे. मलखान सिंह बिश्नोई ने बताया कि पर्यावरण प्रेमी 5 सितंबर प्रातः 8:00 बजे यज्ञ उसके बाद पवित्र पाहल (पवित्र मंत्रों उच्चारित जल) और प्रातः 9:30 बजे अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में ध्वजारोहण के साथ ही मेले की शुरुआत होगी .
मेले में देश और विदेश से बिश्नोई समाज सहित अन्य समाजों के पर्यावरण प्रेमी लाखों की संख्या में हिस्सा लेंगे. मेले के अवसर पर बिश्नोई टाइगर वन और पर्यावरण संस्थान बिश्नोई टाइगर फोर्स के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा. इस बार मेले का विशेष आकर्षण का केंद्र मां अमृता देवी की प्रतिमा रहेगी. जिसका मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए खेजड़ली में विशेष बजट देखकर मां अमृता देवी की प्रतिमा स्थापित कर 363 शहीदों के नामों की सूची और प्रदर्शनी की घोषणा की गई. इसके अलावा पक्षी घर भी आकर्षण का केंद्र होगा. देश-विदेश से आने वाले पर्यावरण प्रेमी और बिश्नोई समाज के लोग पवित्र पाहल ग्रहण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेंगे.
जोधपुर जिले की खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी को घेरने पहुंचे थे अशोक गहलोत, इधर BJP ने राजस्थान सरकार को ही घेर लिया
यह भी पढ़ें : कांग्रेस की हल्ला बोल रैलीः बोले सीएम- जिन मुद्दों को लेकर सरकार बदली उनको भूल गए