दिल्ली में हल्ला बोल रैली को लेकर पूरे राजस्थान से कांग्रेस कार्यकर्ता अपने दल-बल के साथ दिल्ली पहुंच चुके हैं. इस दौरान महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को रामलीला मैदान से आगाह करेंगे.
Trending Photos
Delhi/Jaipur: सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर जनता में भारी आक्रोश और गुस्सा है. संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है. जनता की इस भावना को व्यक्त करने के लिए रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ता यहां जुटे हैं.जनता कांग्रेस को ही विकल्प मान रही. प्रदेश में अच्छा माहौल है. महंगाई बेरोजगारी, कमजोर अर्थव्यवस्था, संवैधानिक संस्थाओं अधिकार सीमित करने सहित मुद्दों को लेकर जनता में बहुत गुस्सा है.
Congress Halla Bol rally में राजस्थान से करीब 50 हज़ार कांग्रेसी कार्यकर्ता रैली में पहुंचे. .रैली के जरिए महंगाई के खिलाफ कांग्रेस केंद्र की BJP सरकार को घेरेगी. Rajasthan के सभी मंत्री, विधायक (MLA) सहित पदाधिकारी Delhi पहुंचे हैं..
दिल्ली के रामलीला मैदान में देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ता जुट रहे हैं. राजस्थान से गहलोत मंत्रिपरिषद के तमाम साथी, बोर्ड निगम के अध्यक्ष, विधायक, सांसद पूर्व जनप्रतिनिधि, पीसीसी पदाधिकारी सहित तमाम कार्यकर्ता दिल्ली में जुटे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, मंत्री बीड़ी कल्ला, शांति धारीवाल, भंवर सिंह भाटी, सुखराम बिश्नोई, परसादी लाल मीणा, गोविंदराम मेघवाल, ममता भूपेश, शकुंतला रावत, अशोक चांदना, सालेह मोहम्मद, महेश जोशी, रामलाल जाट, प्रताप सिंह खाचरियावास, अर्जुन बामणिया, हेमाराम चौधरी, सहित अन्य मंत्री शामिल हुए. चैयरमेन वैभव गहलोत, धर्मेंद्र राठौड़, पुखराज पराशर, पवन गोदारा, सतवीर चौधरी, खानु खां बुध्वाली सहित अन्य चैयरमेन और विधायक भी दिल्ली में मौजूद हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत AICC दफ्तर पहुंच चुके हैं, फिर यहां से दिल्ली के रामलीला मैदान जाएंगे.
#Delhi : कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ रैली में बोले सीएम @ashokgehlot51
कहा-जिन मुद्दों को लेकर सरकार बदली उनको भूल गए,कालाधन लाने का कहा था,अभी तक नहीं आया @INCIndia @INCRajasthan @RahulGandhi @priyankagandhi @VishnoiManohar #RajasthanWithZee pic.twitter.com/sVvl51SR8Z
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) September 4, 2022
ये भी पढ़ें- महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर केंद्र को घेरने दिल्ली पहुंचे सीएम गहलोत, कहा- सच दुनिया जानती है