11 दिन बाद सूर्य देंगे बेशुमार पैसा और सम्मान, ये राशियां भरेंगी सपनों की उड़ान
Astrology : वैदिक गणित के हिसाब से सूर्य 18 अक्टूबर 2023 तक कन्या राशि में ही रहेंगे और तीन राशियों को खूब पैसा और पद-प्रतिष्ठा देंगे. किसी भी राशि में एक महीने तक रहने वाले सूर्य इस बार इन राशियों के लिए पोटलीभर कर खुशियां लाए हैं. तो चलिए बताते है आपको ये कौन सी भाग्यशाली राशियां हैं.
Astrology : वैदिक गणित के हिसाब से सूर्य 18 अक्टूबर 2023 तक कन्या राशि में ही रहेंगे और तीन राशियों को खूब पैसा और पद-प्रतिष्ठा देंगे. किसी भी राशि में एक महीने तक रहने वाले सूर्य इस बार इन राशियों के लिए पोटलीभर कर खुशियां लाए हैं. तो चलिए बताते है आपको ये कौन सी भाग्यशाली राशियां हैं.
मेष
लाभ का समय आ चुका है. सूर्य मंगल का वितरीत राजयोग बनाना आपके लिए वरदान जैसा होगा. शत्रु पराजित होंगे और आय में बढ़ोत्तरी आपको आर्थिक मजबूती देगी. कोर्ट के मामलों में सफलता लेकिन सेहत को लेकर ध्यान रखने की जरूरत होगी.
कर्क
सूर्य मंगल मिलकर आपका साहस और पराक्रम बढ़ा रहे हैं. जो अचानक धनलाभ देने वाले बन जाएंगे. नई नौकरी का मौका हाथ लग सकता है तो वहीं बिजनेस में भी मुनाफा हो सकता है. इस बात का ध्यान रखें की छोटे भाई को चोट लग सकती है.
वृश्चिक
पुराना कोई किया निवेश अब लाभ देगा और इंपोर्ट एस्पोर्ट का काम करने वालों को मोटा मुनाफा होगा.. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों को गुड न्यूज मिल सकती है. मान सम्मान धन प्राप्ति सब होगा और करियर भी ग्रोथ करेगा.
बात अगर सिंह की करें तो सिंह राशि में सूर्य के गोचर के चलते गुस्से की अधिकता रहेगी और सेहत थोड़ी खराब हो सकती है, आपको अपने व्यवहार और सेहत दोनों का ध्यान रखना है.
ये भी पढ़ें : Navratri 2023 : इस बार नवरात्रि पर 9 दिनों लेकर आएगी गुड न्यूज, इन राशियों पर मां दुर्गा की कृपा
Navratri 2023 : 8 दिन बाद मां दुर्गा आएंगी आपके घर, बस नवरात्रि से पहले कर लें ये काम
Navratri 2023 : नवरात्रि से पहले घर ने निकाल फेंके ये चीजें, वरना मां दुर्गा हो जाएंगी नाराज