Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार 12 जुलाई 2024 शुक्रवार के दिन शाम 7 बजकर 3 मिनट पर मंगल वृषभ राशि में गोचर कर रहे हैं. जहां पहले से शुक्र मौजूद है. मंगल और शुक्र मित्र ग्रह नहीं है. ऐसे में कुछ राशियों के लिए ये समय अच्छा नहीं रहेगा लेकिन कुछ राशियों के लिए ग्रह नक्षत्रों की चाल के चलते गोल्डन टाइम शुरु हो जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें : 


शुक्रवार के सिद्ध उपाय, जो 24 घंटे में असर दिखाएं

आज शुक्रवार को कोई भी शुभ कार्य आरंभ करने से पहले देखें लें, शुभ मुहूर्त और राहुकाल


 



कर्क
11वें भाव में मंगल का गोचर आपकी इच्छाओं की पूर्ति करेगा और कार्यक्षेत्र में आपकी कड़ी मेहनत का फल मिलेगा. रियल स्टेट या फिर इंजीनियरिंग के काम में लगे हैं तो आपको भरपूर फायदा होने वाला है. किसी बीमारी से पीड़ित थे तो ये समय आपको स्वस्थ्य कर देगा. 



सिंह
10वें भाव में गोचर आपको प्रोफेशनल लाइफ में लाभ देगा और कई उच्च अधिकारियों के संपर्क स्थापित होने से आपको फायदा मिलेगा. नई नौकरी या पदभार में बढ़ोत्तरी संभव है. खासतौर पर चिकित्सा या रियल स्टेट या फिर सेना में कार्यरत लोगों को फायदा होगा. लेकिन आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना है.



धनु
6वें भाव में मंगल का गोचर आपके शत्रुओं का नाश कर देगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी सफल रहेगी और लंबी दूरी की सुखद यात्राएं भी संभव है. भाग्य आपका साथ देगा और आप ज्यादा आध्यात्मिक हो जाएंगे. कुल मिलाकर ये समय शुभ रहेगा.



मकर
5वें भाव में मंगल का गोचर आपको ऊर्जा से भर देगा और आप अपने लक्ष्यों को जल्दी पूरा कर पाएंगे. कार्यक्षेत्र में आपको नई जिम्मेदारी मिलेगी और आपकी इच्छाओं की भी पूर्ति होगी. प्रमोशन के तगड़े चांस है. आपको थोड़ा समय अपने बच्चों को भी देना चाहिए.



मीन
3वें भाव में मंगल का गोचर आपको साहसी और स्पष्टवादी बना देगा. किसी पुरानी बीमारी का अंत होगा और भाई बहनों के साथ रिश्ते मधुर होंगे. उच्च शिक्षा या फिर शोध से जुड़े काम को सीखने की कोशिश करेंगे. मंगल आपको सहनशक्ति और ऊर्जा का उच्च स्तर देने वाले हैं.


डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है,जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.