Astrology : बस एक महीने का और इंतजार, 3 राशियों पर शुक्र खाली करने वाले हैं अपनी तिजोरी
Astrology : वैदिक ज्योतिष में सुख समृद्धि के दाता शुक्र अगर किसी जातक पर मेहरबान हों तो फिर हर कदम पर सफलता मिलती है. शुक्र ना सिर्फ भाग्य को मजबूत करते हैं, बल्कि जिंदगी की सारी खुशियां समेट कर झोली में भर देते हैं. 18 सिंतबर 2024 को शुक्र ग्रह अपनी ही राशि तुला में आने वाले हैं. ये समय इन तीन राशियों के लिए बहुत ही शुभ रहेगा.
Astrology : वैदिक ज्योतिष में सुख समृद्धि के दाता शुक्र अगर किसी जातक पर मेहरबान हों तो फिर हर कदम पर सफलता मिलती है. शुक्र ना सिर्फ भाग्य को मजबूत करते हैं, बल्कि जिंदगी की सारी खुशियां समेट कर झोली में भर देते हैं. 18 सिंतबर 2024 को शुक्र ग्रह अपनी ही राशि तुला में आने वाले हैं. ये समय इन तीन राशियों के लिए बहुत ही शुभ रहेगा.
ये भी पढ़ें :
तीन राशियों की जागी सोई किस्मत, अगले 4 महीने तक शनिदेव बैक टू बैक देगें गिफ्ट
सावन 2024 में तीन राशियां बनी भाग्यशाली, भोलेनाथ सुख समृद्धि से भर देंगे झोली
सूर्य ग्रहण के दिन शनि कर रहे गोचर, अगले साल नोटों में खेलेंगी ये राशियां
कर्क
शुक्र आपकी इच्छाओं की पूर्ति करने वाले हैं, ऐसे में 4वें भाव में आकर शुक्र ना सिर्फ घर गृहस्थी से जुड़ी परेशानी का खत्म करेंगे. बल्कि परिवार में कई खुशियों के मौके भी देंगे. शुक्र इस समय आपका खर्चा बढ़ा सकते हैं, और आपको अपने ही सहकर्मियों से बचकर रहने की जरूरत होगी. लेकिन बिजनेस में आपको खूब फायदा होगा.
सिंह
शुक्र 3वें भाव में आकर आपको ताकत देंगे, जिससे आप कार्यक्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हैं. ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी और सहयोगियों के साथ रिश्ते सुधरेंगे. भाग्य का साथ मिलने से हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. अगर आप विवाहित हैं तो शुभ समय है और अगर नहीं हैं तो कोई रिश्ता आ सकता है.
कुंभ
9वें भाव में शुक्र आकर आपके जीवन में सुकून लेकर आने वाले हैं. ऑफिस जा रही महिलाओं के लिए ये समय अच्छा रहेगा. सरकारी नौकरी करते हैं तो सफलता मिलेगी. परिवार में लंबे वक्त से चली आ रही परेशानी समाप्त होगी. धार्मिक कार्यो में आपकी रुचि बढ़ जाएगी और जीवन में चली आ रही परेशानियों का अंत होगा.
डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है