Trending Photos

Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार आज यानि की 22 जुलाई 2024 से सावन के दिन ही नवपंचम योग बना है. नवपंचम योग तब बनता है, जब कि दो ग्रह एक दूसरेसे 5वें और 9वें भाव में हो. सावन के सोमवार के पहले ही दिन बन रहा ये अतिशुभ योग इन राशियों को भोलेनाथ की अपार कृपा दिलाने वाला और हर क्षेत्र में तरक्की दिलाने वाला रहेगा.
मकर
नवपंचम राजयोग और भगवान शिव की कृपा से आपके प्रमोशन के योग बन रहे हैं.
आर्थिक स्थित बढ़िया रहेगी और पुराने झगड़ों और तनाव से मुक्ति मिलेगी.
बिजनेस करते हैं तो ये समय नए आय के स्त्रोत ढूंढने का होगा.
बैंक बैलेंस बढ़ेगा और परिवार के साथ सुखी पल सांझा करेंगे.
वृश्चिक
आपके लिए ये सावन खुशियां लेकर आ रहा है. पैतृक सुख मिलेगा.
कोर्ट कचहरी के मामलों से मुक्ति मिलेगी.
नया काम शुरु करना चाहते हैं तो ये समय लाभकारी रहेगा.
वैवाहिक सुख मिलेगा. शादी नहीं हुई है. तो शादी का प्रस्ताव आपके लिए आ सकता है.
लव लाइफ अच्छी रहेगी.
कर्क
भोलेनाथ की कृपा और नवपंचम राजयोग दोनों के चलते आपकी लंबे वक्त से चली आ रही समस्या दूर हो जायेगी.
नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो ये समय शुभ रहेगा. आपका कांफिडेंस आपको बुलंदी पर पहुंचा देगा.
कोई बढ़िया प्रोजेक्ट भी आपके हाथ लग सकता है. वैवाहिक सुख मिलेगा और परिवार के साथ अच्छा समय बिता पाएंगे.
डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है