Astrology : ग्रहों के सेनापति कहलाने वाले मंगल ग्रह इस समय कुछ राशियों को झोली को भर देंगे. ये परिवर्तन 18 अगस्त को होने वाला है. जब मंगल ग्रह, कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे. जिससे सभी 12 राशियों पर इसका असर दिखेगा. कुछ राशियों के लिए अगस्त का महीना लकी तो कुछ के लिए चुनौतियों से भरा हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैदिक ज्योतिष में हर ग्रह के राशि परिवर्तन या फिर चाल में बदलाव से 12 राशियों के लोग प्रभावित होते हैं. ये परिवर्तन सकारात्मक या फिर नकारात्मक दोनों प्रकार के हो सकते हैं. ऐसा ही एक परिवर्तन होगा अगस्त के मध्य में जब मंगल का गोचर होगा.



मेष राशि
चुनौतियों से भरा वक्त रहेगा.
लेकिन मेहनत से हर परेशानी को पीछे छोड़ देंगे. 
लेकिन आपको विवादों से दूर रहना है .
आपको मार्केटिंग से जुड़े मामलों को जल्द निपटाना होगा.


वृषभ राशि
किसी प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.
जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें.
अपनी सेहत को लेकर लापरवाही ना दिखाएं.
भविष्य की रणनीति सफल होगी.


मिथुन राशि
ये समय अच्छा नहीं कहा जा सकता है.
कोई कीमती चीज चोरी हो सकती है.
हादसे का डर है.
बेकार के विवादों से बचें.


कर्क राशि
सामाजिक कार्यों की सराहना होगी.
सुखद दिनों की उम्मीद कर सकते हैं.
करीबी लोगों की मदद मिलेगी.
अच्छे दिन आने वाले हैं.


सिंह राशि
मानसिक रूप से अशांति रहेगी.
बिजनेस में पार्टनरशिप का फायदा होगा.
काम की रफ्तार कम होगी.
किसी को लेकर विवादित टिप्पणी ना करें 

कन्या राशि
ये एक शुभ समय होगा.
मेहनत रंग लाएगी.
सफलता कमद चूमेगी.
सेहत का ध्यान रखें.


तुला राशि
कोई भी फैसला बिना सोचे समझें ना लें.
अनजान लोगों से सावधान रहें.
ट्रांसफर होगा या हो चुका होगा.
जीवनशैली में जल्द बदलाव आएगा.


वृश्चिक राशि
धनलाभ के योग हैं.
दूसरों के साथ रिश्ते बेहतर होंगे.
नई योजनाओं के सफल होने से मन खुश रहेगा.


धनु राशि
सावधानी से यात्रा करना सही रहेगा.
सामान खो सकता है ध्यान रखें.
लाभदायक समय आ रहा है.
परिवार में जिम्मेदारी बढ़ेगी.


मकर राशि
काम को लेकर सचेत रहें.
बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
अनजान लोगों से दूरी बनाएं.
गलतफहमी से बचने की कोशिश करें.


कुंभ राशि
सेहत बेहतर होगी.
ऑफिस में काम बढ़ेगा.
खर्चे पर लगाम लगाएं.
किसी बाहरी पर विश्वास ना करें.


मीन राशि
पेट से जुड़ी परेशानी सामने आ सकती है.
गुस्से में कोई फैसला ना लें.
बजट का ध्यान रखें तो बेहतर रहेगा.
आर्थिक तंगी परेशान कर सकती है.


( डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)