Vastu Tips : वास्तु शास्त्र में जीवन से जुड़े कई नियम बताये गए हैं, जिनका अगर पालन किया जाएं तो कभी दरिद्रता नहीं आती. लेकिन अनजाने में और आलस्य के चलते लोग इन्हे दोहराते हैं और अपना नुकसान कर लेते हैं. ऐसे लोगों के घरों में मां लक्ष्मी नहीं रहती है और दरिद्रता और बीमारियों का बसेरा रहता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झाड़ू रात में ना करें
कई लोग रात में झाड़ू लगाते हैं, जो कि वास्तु के अनुसार सही नहीं है. शास्त्रों के अनुसार झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास है. इसलिए जो लोग रात में झाड़ू लगाते हैं, उनसे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है और साथ ही घर के वास्तु देवता भी रुष्ट हो जाते हैं.


बेड पर खाना खाने की आदत
वास्तु शास्त्र में बेड पर खाना खाने की मनाही है. इससे वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है और नकारात्मकता आती है, जिससे परिवार की सुख और शांति प्रभावित होती है. वहीं जीवन में भी दरिद्रता आती है.


कपड़े रात में ना धोएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार रात में कपड़े धोने से बचना चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मकता आ जाती है. क्योंकि रात में नकारात्मक शक्तियां प्रबल होती है और कपड़े धोने से घर में बीमारी की रुप में आ जाती हैं.


सूरज ढलने के बाद उधार ना दें
ज्योतिष शास्त्र में ये बताया गया है कि सूरज के ढलने के बाद किसी को उधार नहीं देना चाहिए. ऐसा करना आपको परेशानी में डाल सकता है. आप पर कर्ज का बोझ बढ़ सकता है और  सुख- समृद्धि का अभाव रह सकता है. ये आदत धन हानि के योग बनाती है.


रात में बर्तन और किचन को रखें साफ
रात में बर्तन और किचन को हमेशा साफ रखना चाहिए. अगर आप किचन और बर्तनों को गंदा छोड़ते हैं, तो ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा नाराज हो जाएंगी. साथ ही घर में इससे नकारात्मक ऊर्जा का वास होने से वास्तु दोष पैदा होता है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZeeMedia पुष्टि नहीं करता है.)