Karauli News: कैला देवी माता के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर करौली-मासलपुर मार्ग स्थित चैनपुर आश्रम के पास तीखे मोड पर पलट गई. ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जबकि एक महिला की मौत हो गई. घायलों को उपचार के लिए करौली अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुर्घटना में मृत महिला का शव करौली हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है. मासलपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना की जानकारी मिलते ही करौली एसडीएम पिंकी, करौली थाना अधिकारी सुनील कुमार अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशल क्षेम पूछी.


उत्तर प्रदेश के जगनेर क्षेत्र के दहगवां गांव निवासी अमन पुत्र सुरेंद्र उम्र 22 साल ने बताया कि वो अपनी कुटुंब परिवार के लोगों के साथ कैला माता की ध्वजा चढ़ाने कैलादेवी गए थे. माता की ध्वजा चढ़ाने के बाद दर्शन कर शनिवार दोपहर बाद उत्तर प्रदेश के जगनेर के दहगवां गांव लौट रहे थे. इस दौरान करौली-मासलपुर मार्ग पर चैनपुर गांव स्थित ब्रह्म ऋषि आश्रम के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 25 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को विभिन्न वाहनों द्वारा करौली अस्पताल लाया गया. जहां उनका उपचार जारी है. घायलों में महिला, बच्चे, बुजुर्ग और युवा शामिल है. दुर्घटना में मंजू देवी पत्नी मुकेश उम्र 50 साल की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सभी दो ट्रैक्टरों में सवार होकर शुक्रवार को ध्वज लेकर कैला देवी गए थे.