Karuali: माली समाज के पदाधिकारियो ने बताया कि 15 सितम्बर को जयपुर में  सैकड़ों युवाओं को जेलों में बंद कर दिया गया. उनकी जल्द रिहाई की जाए. जिन पुलिस अधिकारियों  द्वारा युवाओं पर लाठीचार्ज किया गया है, उन सभी को बर्खास्त करें. उन्होंने मांगे पूरी नहीं होने पर प्रदेश में माली समाज द्वारा थोक सब्जी मंडी और फुटकर की दुकान अनिश्चितकाल के लिए बंद रखने की चेतावनी दी है. विरोध प्रदर्शन के दौरान जिले भर में थोक सब्जी की मंडी और फुटकर मंडी बंद रहने से ग्राहकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. श्राद्ध पक्ष के चलते सब्जी की दुकान बंद हो जाने से लोगों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 माली समाज के आड़ेतीया रमेश माली , मुकेश आदि ने बताया कि माली समाज लंबे समय से आरक्षण की मांग को लेकर प्रयास कर रहा है, 15 सितंबर को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में समाज की हल्ला बोल रैली में सरकार का कोई भी प्रतिनिधि वार्ता के लिए नहीं आया और ना ही किसी को वार्ता के लिए बुलाया गया.


जिससे आक्रोशित युवाओं द्वारा रात को सीकर रोड पर जाकर धरना दिया गया. उन्होंने बताया कि रात को अधिक भीड़ होने से लोग वहीं सो गए इस दौरान सुबह करीब 4 बजे पुलिस द्वारा युवाओं पर लाठीचार्ज  किया गया. जिससे सैकड़ों लोग घायल हुए हैं.  100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर विभिन्न थानों में बंद किया गया है. जिन्हें तुरंत प्रभाव से रिहा किया जाए. उन्होंने कहा कि उनकी मांग जल्द पूरी नही होती है तो सब्जी मंडी की दुकानें अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगी.


Reporter- Ashish Chaturvedi


ये भी पढ़ें- मोबाइल पर स्टेटस लगाकर तोड़ दी 'आयरन लेडी' की मूर्ति, झुंझुनूं के काजड़ा गांव का है मामला, गुजरात में पकड़ा गया आरोपी