करौली: पांचना नदी में मिला युवक का शव, ग्रामीणों में मचा हड़कंप
करौली कोतवाली एसआई संपत सिंह ने बताया कि पांचना नदी में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी और सूचना पर बाढ़ कंट्रोल रूम को सूचना दी गई.
Karauli: रौली हिंडौन मार्ग स्थित पांचना नदी में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान पवन पुत्र जगदीश जैतवाल निवासी हिंडौन के रूप में हुई है. पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने मृतक का शव जिला हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
करौली कोतवाली एसआई संपत सिंह ने बताया कि पांचना नदी में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. सूचना पर बाढ़ कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. सूचना पर करौली कोतवाली पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम करौली हिंडौन मार्ग पर स्थित पांचना पुल के पास पहुंची, जहां नदी में एक युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया. सिविल डिफेंस इंचार्ज क्षत्रपाल के नेतृत्व में टीम के जवान फरमान और बालकृष्ण पानी में उतरे और रस्सी की सहायता से युवक को बाहर निकाला.
पुलिस प्रशासन के अधिकारी युवक को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की तलाशी में निकले आधार कार्ड की मदद से युवक की पहचान पवन जैतवाल पुत्र जगदीश जैतवाल उम्र 37 साल निवासी पुरानी कचहरी के पीछे बरपाड़ा हिंडौन सिटी के रूप में हुई है, जिसे एसआई संपत सिंह ने अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी.
साथ ही परिजनों के हॉस्पिटल पहुंचने पर मृतक का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक फिजियो थैरेपिस्ट था और प्राइवेट प्रैक्टिस करता था. सुबह 7 बजे फिजियो थेरेपी के लिए निकला था. मृतक के हाथ में तकलीफ होने के कारण वह एक बाइक चालक भी साथ रखता था.
आपको बता दें कि काम से फ्री होने के बाद 10 बजे के करीब बाइक चालक को उसके घर छोड़कर अपने घर जाने के लिए रवाना हुआ था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा. मृतक की बाइक पांचना नदी के किनारे खड़ी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मौके पर मौजूद सिविल डिफेंस के जवान बृजभूषण, पुष्पेंद्र, भूपेंद्र, ललित, ऋषि, पवन, जल सिंह, राधेश्याम, तरुण आदि मौजूद रहें.
Reporter: Ashish Chaturvedi
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Chanakya Niti: आपके 100 गुणों पर ठप लगा देगा ये 1 अवगुण, सफल होने के लिए भटकते रह जाएंगे दर-दर
Chanakya Niti: सावधान रहें, दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं ऐसे लोग, भूलकर भी न मांगे इनसे मदद