Karauli: 76वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया. आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान लोगों में भारी उत्साह नजर आया. हर गली, मोहल्ले और घरों पर भी पहली बार ध्वजा रोहण किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला स्तरीय समारोह मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम में आयोजित किया गया. समारोह में ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में पुलिस जवान, आरएसी जवान, पूर्व सैनिक, एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड रोवर ने मार्च पास्ट कर ध्वज को सलामी दी. इस दौरान पुलिस सहित होमगार्ड, स्टूडेंट पुलिस, स्काउट गाइड द्वारा परेड का आयोजन किया गया. 


यह भी पढ़ें - सीएम अशोक गहलोत ने अपने आवास पर लगाया राष्ट्रीय ध्वज, ली परेड की सलामी


कार्यक्रम में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, एडीएम परसराम मीणा, एसपी नारायण टोगस, एएसपी कृष्ण चंद यादव, सहित जिला अधिकारी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. एडीएम ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया. स्कूली छात्रों में शारीरिक व्यायाम की प्रस्तुतियां दी गई. स्वतंत्रता दिवस समारोह में अच्छा करने काम वाले सरकारी कार्मिक, समाज सेवा करने वाले लोगों सहित 31 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान जिले की वीरांगनाओं का भी शाल और मिठाई देकर सम्मान किया गया. जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान सरकारी विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर झांकियां निकाली गई.


इसी प्रकार भाजपा कार्यालय पर करौली धौलपुर सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया सहित भाजपाई मौजूद रहे. जिला कलेक्ट्रेट में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने जिला चिकित्सालय में पीएमओ डॉ दिनेश गुप्ता, सीएमएचओ ऑफिस में सीएमएचओ डॉ दिनेश मीणा, एसपी ऑफिस में एसपी नारायण टोगस, नगर परिषद करौली में सभापति रसीदा खातून ने ध्वजा रोहण किया है. इस दौरान जिला मुख्यालय पर निजी और सरकारी विद्यालयों में भी 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया, जहां विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी है.


Reporter: Ashish Chaturvedi


करौली की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


स्वतंत्रता दिवस 2022: 1947 से पहले के चटखारे जिनके PM मोदी भी हैं मुरीद


राजस्थान की सास-बहू की जोड़ी ने बनाया अब तक का सबसे बड़ा तिरंगा साफा


सांसद के बाद अब एक्स एमएलए पर जानलेवा हमला, अबतक जिंदा हूं तो सबके सामने बोल रही हूं- मेघवाल