Karauli Fire News:कटी पड़ी गेहूं की फसल में लगी आग,हजारों की फसल जलकर राख
Karauli Fire News:राजस्थान के टोडाभीम कस्बे में नहर के पास स्थित खेतों में आज दोपहर अचानक खेत में कटी पड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई.जिससे हजारों रुपए की फसल जलकर राख हो गई.
Karauli Fire News:राजस्थान के टोडाभीम कस्बे में नहर के पास स्थित खेतों में आज दोपहर अचानक खेत में कटी पड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई.जिससे हजारों रुपए की फसल जलकर राख हो गई.
हजारों रुपए की फसल जलकर हुई राख
समय रहते भाजपा वार्ड पार्षद व शहर मंडल अध्यक्ष शिब्बूराम मीना के द्वारा लोगो की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने से पास के 4 बीघा खेत में कटी पड़ी गेंहू की सूखी फसल जलने से बच गयी.
जिससे लाखो रुपये का नुक्सान होने से बच गया. सूचना पर मौके पर पहुंचे पटवारी ने घटनास्थल पर पहुंच घटना का मौका मुहाना किया. इस दौरान पीड़ित को मुआवजा दिलाये जाने की भी मांग की गयी.
फसल जलकर हो जाती बर्बाद
वार्ड पार्षद एवं शहर मंडल अध्यक्ष शिब्बूराम मीणा ने बताया कि वह भी सुबह के समय अपने खेतों पर गए थे इस दौरान पास के खेतों के ऊपर होकर जा रही 11000 विद्युत लाइन में अचानक फाल्ट आने से चिंगारियां निकाली और खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसल पर गिरने से गेहूं की सूखी फसल में आग लग गई.
धीरे-धीरे आग को बढ़ता देख भाजपा वार्ड पार्षद एवं शहर मंडल अध्यक्ष शिब्बूराम मीणा ने शोर मचाना शुरू किया. इस दौरान आसपास खेतों में काम कर रहे किसान भी दौड़कर आए और शिब्बूराम मीणा के साथ खेत में कटी पड़ी गेहूं की फसल को उठा कर दूर रखने लगे.
मुआवजे की मांग
इस दौरान अन्य लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. शिब्बूराम मीना ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पाने से आसपास के 4 बीघा के खेत में भी कटी पड़ी लाखों रुपए की फसल जलने से बच गई.जिससे लाखों रुपए का नुकसान होने से बच गया. सूचना पर मौके पर पहुंचे पटवारी ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. वही इस दौरान पीड़ित को मुआवजा दिलाए जाने की भी मांग की गई है.
यह भी पढ़ें:Dungarpur Crime News:पशु आहार की आड़ में अवैध शराब हो रहा था बॉर्रड पार,पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार