Karauli: करौली चिकित्सालय में बंदर ने जमकर उत्पात मचाया है. एक बंदर सोमवार रात से हॉस्पिटल में उत्पात मचा रहा है. बंदर को जब रोगी और डॉक्टर ने भगाने का प्रयास किया, तो बंदर ने डॉक्टर मनोज मीणा के जेब में रखे इयरपोड निकाल लिए और उन्हें तोड़ दिया. इसके बाद स्ट्रेचर पर लेटे एक गंभीर घायल रोगी की छाती पर चढ़ गया, जब रोगी के परिजनों ने बंदर को भगाने का प्रयास किया, तो पूरे हॉस्पिटल में हंगामा मच गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंदर ने रोगी के पिता को भी घायल घायल कर दिया. जैसे तैसे लोगों ने बंदर को हॉस्पिटल के बाहर भगाया, तब जाकर रोगी और चिकित्साकर्मियों ने राहत की सांस ली. घटना की जानकारी फोन पर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह को दी गई. सूचना के बाद कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को बंदर पकड़वाने के निर्देश दिए हैं. 


गौरतलब है कि इस बंदर ने पिछले 4 दिन से गुलाब बाग क्षेत्र में डेरा जमाया हुआ है, जहां 2 दर्जन से अधिक लोगों को बंदर ने काट कर घायल किया है. बताया जा रहा है कि ये बंदर मासलपुर से बस में बैठकर करौली आ गया. इसी प्रकार करौली के ढोली खार मोहल्ले में बंदरों ने एक 2 वर्षीय बालक को धक्का देकर छत से गिरा दिया. गंभीर घायल अर्श पुत्र शहजाद निवासी ढोली खार को उपचार के लिए करौली के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है, जहां उपचार जारी है. 


यह भी पढ़ें - PM Modi Live Today: मानगढ़ के मंच से PM ने की CM गहलोत की तारीफ, बोले- अशोक गहलोत मोस्ट सीनियर है


करौली हॉस्पिटल पीएमओ डॉक्टर दिनेश गुप्ता का कहना है कि नए और पुराने हॉस्पिटल में बंदरों का आतंक है, जिसको लेकर कई बार नगर परिषद आयुक्त को पत्र लिखा है, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई. कलेक्टर अंकित कुमार सिंह का कहना है कि सूचना मिलते ही नगर परिषद आयुक्त को बंदर पकड़वाने के निर्देश दिए हैं. नगर परिषद द्वारा बंदर और गाय पकड़ने का ठेका दिया हुआ है. ठेकेदार द्वारा बंदर और गाय पकड़ने के कार्य की भी जांच की जाएगी.


Reporter: Ashish Chaturvedi


खबरें और भी हैं...


Rajasthan Weather: राजस्थान में रात में राहत बरकरार,तो वहीं दिन में गर्मी का सितम जारी, आने वाले दिनों में बढ़ेगी सर्दी, बना चक्रवाती तंत्र


8 नवंबर को जिंदगी में बड़ी उथल-पुथल मचाएगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानें शांति उपाय


प्रधानमंत्री के मानगढ़ धाम के दौरे को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल कहा- गुजरात चुनाव के वक्त मानगढ़ धाम याद आया