Karauli News: करौली जिले में मंडरायल-करौली मार्ग स्थित डूंडापुरा मोड़ के पास सोमवार शाम पत्थर से भरे ट्रक और बोलेरो की टक्कर में हुए 9 लोगों की मौत के मामले में परिजन आर्थिक सहायता की मांग पर अड़ गए. मांग पूरी नहीं होने तक पोस्टमार्टम और शव नहीं लेने से इंकार कर दिया. बाद में पूर्व मंत्री रमेश मीणा, मध्य प्रदेश के विजयपुर विधायक रामनिवास रावत, करौली कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Karauli News: राजस्थान के करौली जिले में मंडरायल-करौली मार्ग स्थित डूंडापुरा मोड़ के पास सोमवार शाम पत्थर से भरे ट्रक और बोलेरो की टक्कर में हुए 9 लोगों की मौत के मामले में परिजन आर्थिक सहायता की मांग पर अड़ गए. मांग पूरी नहीं होने तक पोस्टमार्टम और शव नहीं लेने से इंकार कर दिया. बाद में पूर्व मंत्री रमेश मीणा, मध्य प्रदेश के विजयपुर विधायक रामनिवास रावत, करौली कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे हैं. 


यह भी पढ़ें- Dungarpur News: खाना बनाते समय गैस रिसाव से लगी आग, घर का सामान जलकर राख


परिजनों से आर्थिक सहायता को लेकर वार्ता की. करीब दो घंटे अलग-अलग वार्ता के बाद सहमति बनी. मध्य प्रदेश सरकार ने सभी 7 मृतकों को चार-चार लाख रुपये तथा राजस्थान सरकार ने दोनों मृतकों को चार-चार लाख रुपये आर्थिक सहायता की घोषणा की. साथ ही राजस्थान के सभी घायलों को 20-20 हजार रुपये की सहायता और सभी सरकारी योजनाओं का लाभ देने के बाद पोस्टमार्टम पर सहमति बनी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए. 


मंगलवार सुबह पूर्व मंत्री रमेश मीणा करौली अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों और 3 वर्षीय घायल बालिका दिव्यांशी से मुलाकात की. उपचार की जानकारी ली और अधिकारियों तथा परिजनों से भी घटनाक्रम पर चर्चा की. घटना को लेकर करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, सपोटरा विधायक हंसराज मीणा ने भी दुख प्रकट किया. साथ ही सपोटरा विधायक एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर पहुंचे और घायलों की कुशल क्षेम पूछी. विधायक ने आर्थिक सहायता को लेकर प्रभारी मंत्री से भी मुलाकात की. 


यह भी पढ़ें- Jhunjhunu News: राजस्थान के इन थानों में लागू हुए नए कानून के तहत दर्ज हुए मामले


साथ ही सहायता राशि स्वीकृत करने में मदद की. करौली एडीएम राजवीर चौधरी ने बताया कि राजस्थान के दोनों मृतकों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता और घायलों को 20-20 हजार रुपए की सहायता की घोषणा की है. साथ ही घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए की सहायता का प्रस्ताव बनाकर भेजा है. उन्होंने बताया कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा. एडीएम ने दुर्घटना पर भी शोक प्रकट किया है. 


राजस्थान के पूर्व मंत्री रमेश मीणा ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि वह लाश पर राजनीति नहीं करते. उनका उद्देश मृतकों को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता दिलाना था. हालांकि राजस्थान सरकार ने चार लाख रुपए की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि वह स्वयं 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दे रहे हैं. इसके साथ ही अन्य लोगों के माध्यम से भी करीब 3 लाख रुपए की आर्थिक सहायता पीड़ित परिवार को दी जाएगी. 


यह भी पढ़ें- WhatsApp ग्रुप में किसान सम्मान निधि मैसेज पर क्लिक करना व्यापारी को पड़ा भारी


विजयपुर विधायक रामनिवास रावत ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि ईश्वर मृतकों को अपने चरणों में स्थान दें. उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही हमने सबसे पहले मुख्यमंत्री से बात की और मृतकों को चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भी भरोसा दिया है. विजयपुर एसडीएम बीएस श्रीवास्तव ने बताया कि घटना दुखद है और सरकारी सहायता के साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की जा रही है.


यह भी पढ़ें- गौ तस्कर समझ लोगों ने युवकों को हैवानों की तरह पीटा, फिर पिकअप में निकली ये चीज...


दुर्घटना में घायल तीन वर्षीय बालिका दिव्यांशी को उपचार के बाद उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया. जबकि तीन घायलों का अभी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है. सहमति बनने के बाद सभी मृतकों के पोस्टमार्टम कर शव रवाना किए हैं. मध्य प्रदेश के सभी 7 मृतकों के शव करौली पुलिस लाइन के वाहन से तथा मंडरायल की खिरकन गांव निवासी मृतकों के शव एंबुलेंस के माध्यम से रवाना किए हैं. सभी के अस्पताल से रवाना होने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है. इस दौरान शांति और सुरक्षा के लिए अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा.