करौली: कुएं में युवती का शव मिलने का मामला, आरोपी युवक चढ़ा पुलिस की हत्थे
करौली न्यूज: कुएं में युवती का शव मिलने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही आरोपी से पूछताछ जारी है.
करौली: नादौती में युवती की दुष्कर्म के बाद गोली मारकर हत्या करने एवं एसिड फेंकने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी गोलू मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पिता को भी हिरासत में लिया है. पुलिस दोनों से कड़ी पूछताछ में जुटी हुई है. प्राथमिक पूछताछ में आरोपी और मृतका के बीच प्रेम प्रसंग का मामला भी सामने आया है.
पहले हुआ दोनों के बीच झगड़ा
जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी और मृतका दोनों नादौती थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव के निवासी हैं. दोनों एक दूसरे से बातचीत और प्रेम भी करते थे. एसपी ने बताया कि 11 और 12 जुलाई की मध्य रात्रि करीब 1:00 बजे आरोपी गोलू मीणा उम्र 20 वर्ष मृतका को उसके घर से लेकर भीलापाड़ा गांव में अपने पिता के मकान पर लेकर गया. जहां दोनों के बीच झगड़ा हुआ.
करौली में देसी कट्टे से गोली मारकर हत्या
जिसके बाद गोलू मीणा ने देसी कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी तथा शव को कुएं में ले जाकर फेंक दिया. एसपी ने बताया कि मृतक युवती की परिवार के लोगों ने कहीं सगाई कर दी थी, जिससे युवती खुश नहीं थी. युवती गोलू मीना से ही शादी करके उसके साथ रहना चाहती थी. संभवत इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था.
एसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने में अन्य किस व्यक्ति का सहयोग था इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी गोलू मीणा के पिता नैना और अमर सिंह को भी हिरासत में लिया है तथा पुलिस कड़ी पूछताछ करने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा की युवती पर एसिड फेंकने और दुष्कर्म करने के मामले में एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.
ये भी पढ़ेंः
बीकानेर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा का पहला जत्था रवाना, 400 नागरिकों को मिला पहला मौका
राजस्थान- CM गहलोत ने सरकारी नौकरी पाने का सपना किया और भी आसान, आवेदन शुल्क में दी ये बड़ी राहत