करौली: नर्सेज संवर्ग की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सिंग कर्मियों का क्रमिक अनशन चौथे दिन भी जारी रहा. इस दौरान नर्सिंग कर्मियों ने मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि देने के लिए भगवान से प्रार्थना की साथ ही नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान नर्सिंग कर्मी केंद्र के समान वेतन, अलग से नर्सिंग निदेशालय खोलने, पद नाम परिवर्तन सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग कर रहे है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धरना प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी 


नर्सिंग कर्मियों ने मांग पूरी नहीं होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी है. हालांकि विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रतिदिन अलग अलग 5 नर्सिंग कर्मी क्रमिक अनशन और धरने पर बैठे रहेंगे, शेष सभी नियमित रूप से हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देंगे. 


11 सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष


नर्सिंग एसोसिएशन के मोहन लाल शर्मा, अशोक आदि ने बताया कि ने बताया कि नर्सिंग कर्मी केंद्र के समान वेतन, वेतन विसंगतियों को दूर करने, अलग से नर्सिंग निदेशालय की स्थापना करने, संविदा नर्सेज का नियमितीकरण करने एवं प्लेसमेंट या एजेंसी से भर्ती पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, नर्सिंग सेवाओं का सुदृढ़ीकरण, सेवारत को विभागीय उच्च प्रशिक्षण देने, लंबित राज्य आदेश को जारी करने, समयबद्ध रूप से पदोन्नति नीति निर्माण, पदनाम परिवर्तन सहित विभिन्न 11 सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं.



मांगों को लेकर कई बार नर्सेज द्वारा आंदोलन किए गए और समझौते भी हुए लेकिन बाद भी सरकार द्वारा इन पर ध्यान नहीं दिया गया. एक बार फिर से मांगों को लेकर नर्सिंग कर्मियों ने क्रमिक अनशन और धरना प्रदर्शन शुरू किया है. धरना प्रदर्शन कर नर्सिंग कर्मियों ने राज्य सरकार से 15 अगस्त से पूर्व उचित स्तर पर वार्ता कर समाधान की मांग की है. 15 अगस्त तक मांगों का समाधान नहीं होने पर नर्सिंग कर्मियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.


यह भी पढ़ेंः  जयपुर - पुष्य नक्षत्र में हुआ मोती डूंगरी के गणेश जी का पंचामृत अभिषेक, स्नान के बाद फूल बंगले में किया विराजमान


यह भी पढ़ेंः Dholpur News:नशे में धुत ट्रक चालक ने सड़क पर मचाया उत्पात, पहले कचरा वाहन को ठोका फिर सांड को मार दी टक्कर