करौली में मंत्री रमेश मीणा के भंडारे में सुखजिंदर सिंह रंधावा, काजी निजामुद्दीन और मंत्री मुरारी लाल ने की शिरकत
Karauli News: पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा द्वारा आयोजित भागवत कथा के संपन्न होने पर शैली वाले हनुमान मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा , सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन और मंत्री मुरारी लाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की.
Karauli: शैली वाले हनुमान मंदिर परिसर में पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा द्वारा आयोजित भागवत कथा समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. विशाल भंडारे में बड़ी संख्या में लोगो ने पंगत प्रसादी ग्रहण की. भंडारे के लिए विशाल पंडाल की व्यवस्था की गई. जहां सपोटरा विधानसभा क्षेत्र के लोगो के साथ साथ अन्य स्थानों से लोग पहुचे और पंगत प्रसादी ग्रहण की. इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा , सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन , मंत्री मुरारी लाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की.
विशाल भंडारे में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा , सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन, मंत्री मुरारी लाल पहुचे. उनके शैली वाले हनुमान मंदिर पहुचने पर पंचायती राज मंत्री रमेश मीना ने माला पहनाकर स्वागत किया वही नवनिर्मित मंदिर मे देव दर्शन कर शांति और खुशहाली की कामना की. उन्होंने मंदिर परिसर मे भंडारे की प्रसादी ग्रहण की वही सभा को संबोधित किया.
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने लोगों का जताया आभार
रंधावा ने तेज धूप और गर्मी के बाबजूद बड़ी संख्या मे पहुचे लोगों का आभार जताया, वहीं मंत्री रमेश मीना के भव्य मंदिर निर्माण और धार्मिक कार्यक्रम की सराहना की. आपको बता दे कि पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा द्वारा शैली वाले हनुमान मंदिर परिसर में भागवत कथा का आयोजन किया गया. भागवत कथा मे कथावाचक पंडित रमेश शास्त्री द्वारा सात दिवस तक विभिन्न कथाओं और प्रसंगों की संगीतमय प्रस्तुति दी गई.
पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने की शिवालय की स्थापना
भागवत कथा में बड़ी संख्या में लोग कथा श्रवण करने पहुंचे. भागवत कथा समापन पर सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन मंदिर परिसर के पास किया गया. जहां भंडारे के लिए विशाल पंडाल की व्यवस्था की गई. जिसमे लाखो लोगो ने पंगत प्रसादी ग्रहण की. वही पानी के अस्थाई तौर पर लाइन डाली गई.
पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा द्वारा मण्डरायल के शैली वाले हनुमान मंदिर परिसर में भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया है. मंदिर में राम दरबार, राधा कृष्ण, क्षीर सागर, विष्णु लक्ष्मी और अंबे माता के भव्य आकर्षक विग्रह विराजित किए गए हैं. प्राचीन हनुमान मंदिर के समीप नए शिवालय की स्थापना भी पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा द्वारा कराई गई है.
राधा रमण बिहारी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की थी शिरकत
नवनिर्मित मंदिर को राधा रमण बिहारी जी का नाम दिया गया है. भागवत कथा से पूर्व नवनिर्मित मंदिर में 7 मई को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शिरकत की और देव दर्शन कर भव्य मंदिर की शिला पट्टिका का अनावरण किया. मंदिर में 5 मई से साध्वी जय प्रिया दीदी ने राम कथा का वाचन किया वही 15 से 21 मई तक पंडित रमेश शास्त्री द्वारा भागवत कथा का संगीतमय वाचन किया गया. भागवत कथा समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सपोटरा विधानसभा क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. इस दौरान भंडारे में बड़ी संख्या मे लोगों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की.
ये भी पढ़ें...
चेन्नई और गुजरात के बीच पहला क्वालीफायर मैच कल, ड्रीम-11 में ये प्लेयर बदल सकते हैं मैच