Rajasthan News: भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का जन्मदिन करौली ब्राह्मण सभा भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर भगवान परशुराम की प्रतिमा का दूध-गंगाजल से मंत्र उच्चारण के साथ अभिषेक कर हवन पूजा, परशुराम स्त्रोत्र का पाठ किया गया. ब्राह्मण समाज द्वारा हवन-पूजा और पाठ कर समस्त पृथ्वी वासियों की कुशल-क्षेम, सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. इस दौरान करौली ब्राह्मण समाज अध्यक्ष मदन मोहन पचौरी सहित प्रमुख समाज बंधु मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अवसर पर संगठन को मजबूत करने, सामाजिक कुरीतियों को दूर करने और सामाजिक कार्यों को लेकर चर्चा की गई.


ब्राह्मण समाज अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति भगवान परशुराम का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर भगवान परशुराम का अभिषेक, हवन, पूजा-पाठ के बाद सत्तू और पंजीरी का प्रसाद वितरित किया गया. उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम के जन्मदिन पर कई धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. साथ ही श्रीमद् भागवत कथा वाचक रमेश शास्त्री ने भगवान परशुराम की जीवनी पर विचार प्रकट किया और भगवान परशुराम से सीख लेकर जीवन में अपने और सर्वधर्म समभाव के साथ देश प्रदेश की खुशी के लिए काम करने का संदेश दिया.


इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के भूपेंद्र भारद्वाज, परसोत्तम शर्मा, कैलाश शर्मा, दीनदयाल शर्मा, उमेश शर्मा, यशवेंद्र, श्याम सुंदर शर्मा, कान्हा व्यास सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु शामिल हुए.