Karauli: अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Karauli: राजस्थान के करौली जिले के हिंडौन उपखंड के कांदरौली में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से नाराज लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंच विरोध प्रदर्शन किया.
Karauli: राजस्थान के करौली जिले के हिंडौन उपखंड के कांदरौली में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से नाराज लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंच विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप भूमिहीन लोगों को जमीन उपलब्ध कराकर पट्टे दिलाने की मांग की है. इस दौरान बड़ी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे मौजूद रहे.
श्री महावीरजी तहसील के कांदरौली गांव निवासी अतर सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा 1 सितंबर को कांदरोली में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. कार्रवाई में प्रशासन द्वारा कच्चे-पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया.
लोगों ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक समय से वहां पर निवास कर रहे लोगों को कार्रवाई के कारण सर छुपाने की जगह को मोहताज होना पड़ रहा है. बारिश के मौसम में महिलाएं-बच्चे भी टैंट लगाकर निवास कर रहे हैं. कार्रवाई के दौरान बिजली और जलापूर्ति के लिए लगाए गए बोरबेल को भी बंद कर दिया गया है, जिससे वहां पर निवास कर रहे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें - BSER REET Result 2022: रीट का काउंटडाउन शुरू, reetbser2022.in पर रखें पैनी नजर
लोगों ने कहा कि प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से वह सड़क पर आ गए हैं. ऐसे में प्रशासन द्वारा उनको भूमि आवंटित कर उसके पट्टे दिलाने चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर भूमिहीन लोगों को भूमि आवंटित कर पट्टे दिलाने की गुहार लगाई है, जिससे कि खुले आसमान के नीचे गुजर-बसर कर रहे लोगों को आशियाना मिल सके. विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला कलेक्ट्रेट में बड़ी संख्या में महिला पुरुष और बच्चे मौजूद रहे.
Reporter: Ashish Chaturvedi
खबरें और भी हैं...
इन्वेस्टमेंट समिट: माइंस क्षेत्र में 3057 करोड़ का हुआ निवेश, खुली रोजगार की राह
NIA Raid: बारां मे सुबह 4 बजे एनआईए ने की छापेमारी, एसडीपीआई के जिला सचिव को किया गिरफ्तार