Sapotara: राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा में खूबपुरा के जंगलों में लाठी डंडे और सरियों से पीट-पीटकर युवक की हत्या के मामले में कैला देवी थाना पुलिस ने कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और 2 हजार रुपये  के इनामी पप्पू उर्फ पीएल भड़क्या सहित 2 को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से एक बोलेरो कार को भी जब्त किया है और अभी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैला देवी थाना अधिकारी निरंजन कुमार ने बताया कि सपोटरा के लेदिया गांव निवासी नमोनारायण मीणा ने कुड़गांव थाने में 28 अगस्त को एफआईआर दर्ज कराई. एफआईआर में बताया कि उसका छोटा भाई मोनू उर्फ हरिनारायण 2 दिन पूर्व अपनी बहन के पास मिलने हिंडौन क्षेत्र में गया था. 27 अगस्त को गांव वापस लौटते समय पीएल और उसके साथियों ने खूबपुरा गांव के पास मोनू को पकड़ लिया और लाठी-डंडों से खूबपुरा के जंगलों में पीट-पीटकर गंभीर घायल कर दिया. 


घायल को उपचार के लिए गंगापुर ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. बाद में मृतक का शव करौली हॉस्पिटल लाया गया, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. 


इस दौरान परिजनों ने प्रदर्शन कर पुलिस से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की थी. थानाधिकारी निरंजन कुमार ने बताया कि मामले में पीएल भड़क्या उर्फ पप्पू पुत्र गोपाल उम्र 26 साल निवासी भड़क्या थाना कुडगांव और अभिषेक पुत्र प्रेमसिंह मीना आयु 18 साल निवासी मण्डावरा थाना कुडगांव जिला करौली और बोलेरो कार को मुखबिर की सूचना पर आलमपुर के पहाड़ों से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है. 


यह भी पढ़ें - सीएम अशोक गहलोत के गढ़ में आज अमित शाह, OBC वोट बैंक पर पार्टी की नजर


पीएल भडक्या कुडगांव थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर पूर्व में कुडगांव, गंगापुरसिटी, सपोटरा कोतवाली करौली, श्रीमहावीरजी थानों पर हत्या, गंभीर मारपीट, लूट, डकैती, अपहरण, जानलेवा हमला करने सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुंचाना, राजकार्य में बाधा पहुंचाना, पॉक्सो एक्ट आर्म्स एक्ट आदि मामले दर्ज है. जिस पर करौली एसपी नारायण टोकस ने  2000 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. आरोपी पीएल भडक्या, अभिषेक मीना और बोलेरों को अनुसंधान और जांच के लिए कुड़गांव थाना पुलिस को सुपुर्द किया है.


Reporter: Ashish Chaturvedi


करौली की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


Sawai Madhopur : किन्नरों से बचने के लिए ट्रेन से कूदे युवक, दुरंतो की चपेट में आने से दो की दर्दनाक मौत


Video: ‘गर्लफ्रेंड’ के लिए कमर तक पानी भरी सड़क में लड़के ने दौड़ाई बाइक, लोग बोले- टूरू लाब


Chanakya Niti: इन हरकतों की वजह से जल्दी बूढ़े हो जाते हैं पुरुष, न करें ये काम तो रहेंगे जवान