Karauli News: नववर्ष के प्रथम दिन जिले भर में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने जगह-जगह चैक पॉइंट लगाकर बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाएं वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की. करौली, हिंडौन, सपोटरा सहित जिले में जगह-जगह चेक पॉइंट बना कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही समझाइश कर चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने और दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की अपील की. अभियान की निगरानी एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय, एएसपी गुमनाराम, डीएसपी अनुज शुभम सहित अधिकारी कर रहे हैं.  


यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बारिश के बाद बिगड़ा मौसम, 11 जिलों में शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट


एएसपी गुमनाराम ने बताया कि दिसंबर माह में पुलिस द्वारा जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को जागरुक कर यातायात नियमों का पालन करने और दुर्घटना की स्थिति में जान बचाने के लिए अभियान चलाया है. उन्होंने चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना के प्रति जागरूक किया. 


एएसपी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत की संख्या को कम करना है. उन्होंने ने बताया कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक मौत दो पहिया वाहन चालक की होती है. सड़क दुर्घटना में बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चालक को सिर में चोट लगने के कारण सर्वाधिक मौत होती है.


यह भी पढ़ेंः Alwar News: पति बोला-तुम भी अपनी दवाई लेकर सो जाओ, महिला ने पीया जहर


सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत की संख्या को कम करने के लिए ही पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. डीएसपी अनुज शुभम ने लोगों से ना सिर्फ स्वयं यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. साथ ही अन्य को भी प्रेरित करने का संदेश दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में चालक हेलमेट पहने नजर आए.