करौली नगर परिषद में बैठक का आयोजन, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना पर चर्चा
बैठक में 9 सितंबर से शुरू होने वाली इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के प्रचार-प्रसार को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए पार्षदों को प्रेरित किया गया.
Karauli: इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के प्रचार-प्रसार और अधिक से अधिक लोगों को योजना के तहत रोजगार दिलाने के उद्देश्य से नगर परिषद मे बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में करौली उपखंड मजिस्ट्रेट और कार्यवाहक नगर परिषद आयुक्त अमित कुमार, सभापति प्रतिनिधि और पार्षद अमीनुद्दीन खान सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद मौजूद रहें.
यह भी पढ़ें- पार्षदों का पांचवें दिन भी धरना जारी, मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
बैठक में 9 सितंबर से शुरू होने वाली इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के प्रचार-प्रसार को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए पार्षदों को प्रेरित किया गया. कार्यवाहक नगर परिषद आयुक्त अमित कुमार ने बैठक में मौजूद पार्षदों से योजना के तहत शहरी क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दिलाने की बात कही.
उन्होंने कहा कि करौली शहर को हरा भरा और स्वच्छ बनाने मे इस योजना का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा. योजना के तहत पार्षद भी आगे आकर अपने क्षेत्रों के लोगों को इस योजना के तहत रोजगार दिलाए. योजना के तहत शहरी क्षेत्र में करीब 2750 लोगों को रोजगार दिलाने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं प्रत्येक बार्ड से करीब 50 लोगों को रोजगार दिलाने के लिए पार्षदों को प्रेरित किया गया.
साथ ही अपने अपने वार्ड क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को योजना की जानकारी देने की अपील की. उपखंड मजिस्ट्रेट व कार्यवाहक नगर परिषद आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के प्रचार प्रसार और लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित कराने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई. बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के पार्षदों से योजना के सफल क्रियान्वयन में सहयोग की अपील की गई. योजना से ना केवल शहरी क्षेत्र की रोजगार की समस्या का समाधान होगा. वहीं वार्डों में मौजूद समस्याओं का भी रोजगार मिलने से समाधान होगा.
Reporter: Ashish Chaturvedi
ये भी पढ़ें- Sachin Pilot Birthday: राहुल गांधी का ये काम इस बार सचिन पायलट के जन्मदिन को बनाएगा खास
महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर केंद्र को घेरने दिल्ली पहुंचे सीएम गहलोत, कहा- सच दुनिया जानती है
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें