Karauli News: करौली में नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री पर कार्यवाही, 3 क्विंटल से ज्यादा का माल बरामद
Karauli News: जिला सैंपल टीम और खाद्य विभाग की पनीर बनाने की फैक्ट्री पर कार्रवाई. फैक्ट्री से पुलिस ने 3 सौ किलो से ज्यादा पनीर, केमिकल, यूरिया जब्त किया है.
Karauli: जिला सैंपल टीम और खाद्य विभाग की कार्रवाई में जिला मुख्यालय स्थित रीको के पास सिंथेटिक पनीर बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है. फैक्ट्री से पुलिस ने 3 सौ किलो पनीर, केमिकल, यूरिया जब्त किया है. खाद्य स्वास्थ्य निरीक्षक ने सैंपल लेकर नकली पनीर को नष्ट कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
साथ ही जिला स्पेशल टीम हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से करौली एसपी नारायण टोगस को नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री के संचालन की सूचना मिली थी. एसपी के निर्देश पर जिला स्पेशल टीम हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह के नेतृत्व में रीको के पास राजपुर रोड पहुंची. जहां चिह्नित स्थान पर जाकर देखा तो भारी मात्रा में पनीर बरामद हुआ.
साथ ही खेत में बने एक हाल नुमा फैक्ट्री में फ्रिज के अंदर करीब डेढ़ सौ गट्ठर कुल 300 किलो पनीर रखा हुआ था. मौके पर पुलिस टीम को एक यूरिया का कट्टा, 3 कैन पाम ऑयल, 2 कैन केमिकल मिला. केमिकल के एक कैन पर एसिटिक एसिड लिखा हुआ था. इसके बाद टीम ने खाद विभाग की टीम को अवैध फैक्ट्री की जानकारी दी. सूचना पर खाद्य निरीक्षक जगदीश प्रसाद दोपहर बाद मौके पर पहुंचे और नकली पनीर के सैंपल लिए हैं.
आपको बता दें कि सैंपल लेने के बाद खाद्य विभाग की टीम ने नकली पनीर को नष्ट कराया है. हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि फैक्ट्री संचालक सतवीर सिंह पुत्र किशन जाट उम्र 35 साल निवासी नंगला हरसुख थाना खोह जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है. हेड कांस्टेबल ने बताया कि आरोपी करीब 2 साल से नकली पनीर बनाने की फैक्ट्री चला रहा था. करौली खाद्य निरीक्षक जगदीश प्रसाद ने बताया कि मौके पर करीब 300 किलो पनीर मिला है, जिसके सैंपल लेने के बाद उसे नष्ट कराया है. मौके पर यूरिया का कट्टा, पामोलिव ऑयल, एसिटिक एसिड मिलने से नकली पनीर होने की संभावना है.
Reporter: Ashish Chaturvedi
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः