करौली: राष्ट्रीय एकता दिवस पर रैली का आयोजन, ये रहा खास
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता मैराथन का आयोजन किया गया. मैराथन को कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, एसपी नारायण टोगस, सीओ जिला परिषद महावीर नायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
Karauli: राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता मैराथन का आयोजन किया गया. मैराथन को कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, एसपी नारायण टोगस, सीओ जिला परिषद महावीर नायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मैराथन से पूर्व स्कूली छात्र, महाविद्यालय के छात्र, स्काउट गाइड, कार्मिक और पुलिस के जवानों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई. मैराथन के साथ कलेक्टर, एसपी, एएसपी, सीओ सहित अधिकारी शहर के विभिन्न रास्तों से होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे.
साथ ही मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम से रवाना हुई मैराथन गुलाब बाग, हाथी घटा, पुरानी कलेक्ट्रेट चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची. मैराथन के दौरान छात्र भारत माता की जय और देश की एकता, अखंडता बनाए रखने का संदेश देते हुए चल रहे थे. कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया की देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एकता दिवस का आयोजन किया गया.
बता दें कि एकता दिवस पर देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई. साथ ही लोगों को देश की एकता और अखंडता बनाए रखने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यालयों, विद्यालयों में भी एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई. मैराथन के दौरान छात्रों और युवाओं में उत्साह नजर आया. कलेक्ट्रेट पहुंचने पर मैराथन का समापन हो गया.
साथ ही जिला कलेक्टर अंकित कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर निकाली गई. रैली मे स्काउट गाइड, विभिन विद्यालय और महाविद्यालय के छात्रों के साथ कार्मिकों और अधिकारियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और देश की एकता और अखंडता बनाए रखने मे सहयोग के लिए लोगो को प्रेरित किया.
Reporter: Ashish Chaturvedi
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?
दिवाली के बाद राजस्थान का हाल हुआ बेहाल, पटाखों से बिगड़ा मौसम, इन जिलों में है ज्यादा खतरा