Karauli, Rajasthan Year Ender 2024: करौली जिला वर्ष 2024 में अतिवृष्टि और दुर्घटनाओं के कारण चर्चा का विषय बना. जिले में दो बड़ी दुर्घटनाओं में 14 लोगों ने अपनी जान गंवाई तो वहीं दूसरी ओर मानसून के दौरान अतिवृष्टि के कारण करौली जिला मुख्यालय और हिंडौन उपखंड मुख्यालय भारी प्रभावित रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


हिंडौन में जल भराव की समस्या से लोग हुए परेशान



हिंडौन उपखंड मुख्यालय पर कई हफ्तों तक रहे जल भराव के कारण जहां लोगों का दैनिक जीवन प्रभावित रहा तो वहीं दूसरी ओर व्यापारियों सहित लोगों को भी भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा. 



लोकसभा चुनाव में भजनलाल जाटव ने मारी बाजी



साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सांसद भजनलाल जाटव ने बाजी मारी, तो वहीं दूसरी ओर आने वाले वर्ष 2025 में मुख्यमंत्री की घोषणाओं को धरातल पर देखने की उम्मीद जिलेवासी कर रहे हैं.



करौली में इस साल 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ. करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र से कुल चार प्रत्याशी मैदान में रहे. इनमें भाजपा से इन्दुदेवी जाटव, कांग्रेस से भजनलाल जाटव, बहुजन समाज पार्टी से विक्रम सिंह तथा निर्दलीय बतौर रामखिलाड़ी धोबी ने चुनावी समर में अपना भाग्य आजमाया. हालांकि प्रमुख रूप से मुकाबला कांग्रेस-भाजपा के बीच ही रहा. 



वहीं 4 जून को मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी और राजस्थान सरकार के पूर्व सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजनलाल जाटव ने BJP की इंदु देवी जाटव को 98 हजार से अधिक वोटों से हराया. करौली के राजकीय महाविद्यालय और कन्या महाविद्यालय में संपन्न मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी ने 5 लाख 24 हजार से अधिक और भाजपा प्रत्याशी ने 4 लाख 26 हजार से अधिक वोट हासिल किए.



इस दौरान BSP के विक्रम सिंह को 13,980 मत मिले. करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 75 हजार 352 मतदाता हैं. जिनमें से 9 लाख 79 हजार 618 मतदाताओं ने मतदान किया था.



करौली सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत



इस वर्ष करौली की पहली बड़ी दुर्घटना जिला मुख्यालय पर 1 जुलाई को घटित हुई. करौली-मंडारायल मार्ग स्थित डूंडापुरा मोड़ के पास बोलेरो और ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि 2 बच्चों व 6 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हो गई. बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रक का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया.



बोलेरो सवार 4 लोग घायल भी हुए जिनमें से एक महिला, एक बालिका और एक युवक को उपचार के लिए जयपुर रेफर किया गया. जबकि एक दो वर्षीय बालिका का करौली के अस्पताल में उपचार चला.



करौली सड़क दुर्घटना का पूरा मामला



दरअसल, मध्य प्रदेश के भूतकच्छा गांव, मंडरायल के खिरकन गांव निवासी अपने रिश्तेदारों के साथ बोलेरो का पूजन कराने कैलादेवी गए थे. करौली-मंडारायल मार्ग स्थित डूंडापुरा मोड़ के पास तेज रफ्तार बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. 



हादसे में कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन चालक सहित कुछ लोग बुरी तरह फंस गए. जिन्हें बाद में बाहर निकाला गया. पुलिस ने सभी बोलेरो सवारों को करौली जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं 4 घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया.



अतिवृष्टि से करौली हिंडौन सहित अन्य स्थानों पर परेशानी



वर्ष 2024 के अगस्त माह में मानसून के दौरान हुई अतिवृष्टि से करौली हिंडौन सहित अन्य स्थानों पर लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. साथ ही भारी आर्थिक नुकसान भी हुआ. करौली में भी जलभराव के चलते कई रास्ते कुछ दिनों अवरुद्ध रहे तो कॉलोनियों मे पानी भरने से लोग घरों में कैद रहे. हालांकि हिण्डौन में बाढ़ जैसे हालात नजर आए और लोगों का जीवन कई दिनों तक अस्त-व्यस्त रहा. साथ ही करोड़ों का नुकसान भी हिंडौन वासियों को झेलना पड़ा.



हिण्डौन में करोड़ों की लागत से बनाए गए नाले के निर्माण में बरती गई अनियमितताओं का खामियाजा शहर के लोगों को इस बार तब भुगतना पड़ा. जब बारिश के दिनों में बाजार और कॉलोनी में पानी भर गया.



पानी भरने से लोगों को करोड़ों का नुकसान



करीब एक महीने से अधिक समय तक शहर में दो से तीन फीट तक जल भराव के कारण हजारों दुकानों में करोड़ों रुपए का सामान खराब हो गया. वहीं घरों में पानी भरने से हुए नुकसान के कारण लोग महीने तक दुखी परेशान होते रहे.



लोगों को खाने-पीने का संकट पैदा हो गया. जल भराव के कारण लोग अस्पताल तक भी नहीं पहुंच पाए. प्रशासन को सड़क पर नाव चलानी पड़ी. कई मरीजों को और मृतकों को नाव में ले जाना पड़ा. बच्चे महीनों तक स्कूल नहीं जा पाए. घरों के बाहर खड़े वाहनों में पानी भरने से भी लोगों को भारी नुकसान हुआ.



जल भराव के दौरान कई बार आंदोलन कर व विभागीय अधिकारियों तथा मंत्रियों को समस्या से अवगत कराने के बाद भी अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है. जल निकासी के लिए नगर परिषद और प्रशासन द्वारा कई जगह से नाले की पुलिया को तोड़ दिया गया. जिसमें अब लोग गिरकर घायल हो रहे हैं. कई लोगों की तो मौत भी हो चुकी है.



स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा आने वाले बारिश के सीजन में शहर के लोगों को फिर से भुगतना पड़ सकता है. नाले की सफाई नहीं होने से बारिश में फिर से जल भराव होने की पूरी संभावना बनी हुई है. जिसको लेकर व्यापारी चिंतित दिखाई दे रहे हैं.



अगस्त माह में हुए जल भराव से हुए नुकसान और परेशानी को याद करके लोगों की रूह कांप जाती है.



करौली सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत 


करौली जिले की दूसरी बड़ी दुर्घटना 24 दिसंबर को हुई. जिसमें पांच लोगों ने अपनी जान गंवा दी. करौली-गंगापुर मार्ग स्थित सलेमपुर गांव के पास एक कार और निजी बस में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई.



दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 से अधिक घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए करौली अस्पताल लाया गया, जहां पांच को उपचार के लिए भर्ती कराया है. जबकि शेष को उपचार के बाद घर भेज दिया. पांचों मृतकों के शव करौली हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए गए. 


करौली सड़क हादसा अपडेट


इंदौर निवासी नयन कुमार देशमुख से कैलादेवी से गंगापुर की ओर जा रहे थे. जबकि एक निजी बस करौली की ओर आ रही थी. 24 दिसंबर की शाम 8 बजे के लगभग सलेमपुर गांव के पास स्थित एक निजी छात्रावास के सामने बस से टकरा गई. जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और बस में सवार 15 से अधिक लोग घायल हो गए.


दुर्घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान मृतकों को भी निकाल कर करौली अस्पताल पहुंचाया.


बजट घोषणा में मिली करौली को सौगातें


साल, 2024 में भजनलाल सरकार की बजट घोषणाओं में करौली जिले को कई सौगात मिली. जहां जिला मुख्यालय का उपखंड मुख्यालय से बेहतर कनेक्टिविटी के साथ ही अन्य कार्यों की घोषणा की गई.


करौली से हिंडौन उपखंड मुख्यालय की करीब 27 किलोमीटर की सड़क को फोरलेन के रूप में बनाया जाएगा. जिसको लेकर तैयारी की जा रही है. साथ ही अन्य विकास कार्यों को लेकर भी जिला प्रभारी मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी धरातल पर लाने के लिए कार्य कर रहे हैं. जिले वासियों को मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार की बजट घोषणाओं के वर्ष 2025 में धरातल पर आने की उम्मीद है.


क्या की गईं बजट में घोषणाएं


85 करोड़ रुपये की लागत से मण्डरायल-करौली-हिण्डौन -महवा (SH-22) से गंगापुर-हिण्डौन बयाना-भरतपुर (SH-01) (हिण्डौन सिटी) करौली में बाईपास सड़क कार्य की घोषणा. कार्य की डी.पी.आर हेतु राशि रु. 40.00 लाख की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्राप्त हुई. जिसके तहत डी.पी.आर की निविदा आमंत्रित की जा चुकी है, निविदा स्वीकृति प्रक्रियाधीन है.


60 करोड़ रुपये की लागत से सलेमपुर से बालोती डाबरा शेखपुरा-गोठरा-बरवासन देवी-नारौली-कैलादेवी सड़क मय हाई लेबल ब्रिज (30 कि. मी.) का निर्माण कार्य की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्राप्त हुई. जिसके तहत डी.पी.आर हेतु राशि 13 लाख रुपये की निविदा आमंत्रित की जा चुकी है, निविदा स्वीकृति प्रक्रियाधीन है.


25 करोड़ रूपये  की लागत से नादौती श्रीमहावीरजी खेड़ा सड़क, गन्मीर नदी पर-करौली में उच्च स्तरीय पुल के निर्माण कार्य हेतु घोषणा की गई. उक्त कार्य की डी.पी.आर हेतु राशि रू. 20.00 लाख की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्राप्त हुई, जिसके तहत डी.पी.आर की निविदा आमंत्रित की जा चुकी है, निविदा स्वीकृति प्रक्रियाधीन है.


22 करोड़ की लागत से मोठियापुरा से जगर वाया हरिरामपुरा सड़क के चौड़ाईकरण (17 कि.मी) करौली के कार्य की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्राप्त हुई. जिसके तहत निविदा आमंत्रित की जा चुकी है, निविदा स्वीकृति प्रक्रियाधीन है.


प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में, 5 करोड़ रुपये की मिसिंग लिंक/नॉन पेचेवल सड़कों के 35.60 कि.मी लम्बाई में 15.00 करोड़ की लागत से 15 कार्य स्वीकृत और 15 कार्य प्रगतिरत है.


11 करोड़ रुपये की लागत से चौड़ागांव जोडली पहाडपुरा-बूकना-निशाना- कालामुढ़ा सड़क (14 कि.मी) (सपोटरा) करौली निर्माण कार्य की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्राप्त हुई. जिसके तहत निविदा आमंत्रित की जा चुकी है. निविदा स्वीकृक्ति प्रक्रियाधीन है.


10 करोड़ रुपये की लागत से मण्डरायल से पहाड़ी, बहरावण्डा से जगनेर करीली से बजीरपुर सड़क करौली की घोषणा की गई. जिसके तहत करौली हिण्डोन सड़क एस.एच 22 कि.मी. 40/0 से 66/0 तक लम्बाई 25 किमी की फोरलेन निर्माण की डीपीआर हेतु 60.00 लाख सैद्धान्तिक स्वीकृति प्राप्त हुई. जिसके तहत निविदा आमंत्रित की जा चुकी है. निविदा स्वीकृति प्रक्रियाधीन है.


10 करोड़ की लागत से कराई से भरिया सड़क का चौडाईकरण (सपोटरा) करौली निर्माण कार्य की स्वीकृति प्राप्त हुई. जिसके तहत निविदा आमंत्रित की जा चुकी है. निविदा स्वीकृति प्रक्रियाधीन है.


9 करोड़ रुपये की लागत से कैलादेवी आस्थाधान के बाईपास का चौडाईकरण (सपोटरा) करौली निर्माण कार्य की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्राप्त हुई जिसके तहत निविदा आमंत्रित कर, निविदा स्वीकृत की जा चुकी है, वित्तीय स्वीकृति अपेक्षित है.


10 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्रों में सीमेंट कंक्रीट के अटल प्रगति पथ निर्मित करने के लिए सूरोठ, हिण्डौन में 3.79 रुपये करोड़ की लागत से 260 किमी लम्बाई के कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं.


3.45 करोड़ रुपये की लागत से मिसिंग लिंक ग्रामीण बाईपास रोड लेडिया मोड (गेरई रोड) गोकलपुर मोड (सपोटरा रोड) बालाजी घाटी (गंगापुर रोड एन.एच 23) तक (4.50 कि.मी) निर्माण हेतु कार्यादेश जारी.


3 करोड़ रुपये की लागत से करौली-हिण्डौन स्टेट हाईवे 22 पर फोरलेन उच्च स्तरीय पुल एवं करौली में बाईपास निर्माण की घोषणा हुई. जिसके तहत उक्त कार्य की DPR हेतु 145.00 लाख रुपये सैद्धान्तिक स्वीकृति प्राप्त हुई, जिसके तहत निविदा आमंत्रित की जा चुकी है, निविदा स्वीकृति प्रक्रियाधीन है.


नगर परिषद/नगरपालिका क्षेत्र में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सड़कों के 6.34 कि.मी लम्बाई में 5.40 करोड़ की लागत से 25 कार्य स्वीकृत, जिसके तहत निविदा आमंत्रित की जा चुकी है. निविदा स्वीकृति प्रक्रियाधीन है.


बिपरजॉय तूफान, अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सड़कों एवं पुलियों की मरम्मत के कार्य के लिए 2.70 करोड़ रुपये की लागत से 02 कार्यों के कार्यादेश जारी.


इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में जो घोषणाएं की गई है उन पर भी कार्य प्रगति पर है. जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा जिले में की गई विभिन्न घोषणाओं को भी मूर्त रूप देने के लिए कार्य किया जा रहा है. जल्द ही घोषणाओं को धरातल पर मूर्त रूप दिया जाएगा. जिससे संभवतः वर्ष 2025 मे जिले वासियों को इसका लाभ मिल सके.