Baran: जिले के जलवाड़ा क्षेत्र (Jalwada Area) की पार्वती नदी (Parwati River) की देंगनी पुलिया के समीप मंगलवार शाम को शराब के नशे में धुत एक युवक नहाते समय डूब गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने तलाश की लेकिन सुराग नहीं लगा. रात्रि होने पर रेस्क्यू बंद कर दिया. अब आज सुबह से फिर से तलाश शुरू की गई.


यह भी पढे़ं- शराबी युवक ने खुद की बाइक को लगाई आग, घटना का वीडियो वायरल


अटरू थाना क्षेत्र (Atru Thana Area) के कोटड़ा गांव निवासी युवक छोटू लाल कहार जलवाड़ा क्षेत्र देंगनी पुलिया के समीप पार्वती नदी नहाने गया था. पुलिया पर नहाने के दौरान पैर फिसलने से युवक नदी में डूब गया.


यह भी पढे़ं- बरसात से Baran में किसानों की उम्मीदें धराशायी, खेतों में कटी हुई फसलें हुई चौपट


सूचना पर युवक के परिजन अन्य निकटवर्ती गावों के लोग भी बड़ी संख्या घटना स्थल पर पहुंच गए. युवक नदी के पास शराब पी रहा था. शाम तक सुराग नहीं लगा. युवक की तलाश के लिए आज सुबह से फिर से रेस्क्यू टीम रेस्क्यू अभियान शुरू कर चुकी है. बता दें कि डेढ़ माह पूर्व भी बागली गांव निवासी एक युवक की पार्वती नदी में डूबने से मौत हो गई थी.


Reporter- RAM MEHTA