Baran: बारां जिले के छबड़ा कस्बे में आए दिन हो रही चोरियों (Baran Theft) से कस्बे वासी परेशान हो रहे है. कस्बे में एक बार फिर गुगोर रोड पर रहने वाले मंडी व्यापारी हर्ष अग्रवाल के घर पर चोरों द्वारा मुनीम को बंधक बना चोरी की वारदात करने का मामला सामने आया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Kota में नियमों को तोड़ खुलेआम हो रही रात 8 बजे के बाद शराब की बिक्री, तस्वीरें हुई कैद


जानकारी के अनुसार गुगोर रोड पर रहने वाले मंडी व्यापारी परिजनों के साथ बाहर गए हुए थे और घर पर मुनीम सत्यनारायण नागर को छोड़ कर गए हुए हुए थे. सोमवार सुबह 3 बजे करीब 7 से 8 लोगों ने किचन की खिड़की तोड़ मकान के अंदर घुस गए और नीचे सो रहे मुनीम को डरा धमकाकर हाथ पैर रस्सी से बांध दिए और घर के सभी कमरों में समान बिखेर कर अलमारी के लोक को तोड़ दिया और वारदात कर करके चले गए.


यह भी पढ़ें- Baran से मिली लावारिस मानसिक विमंदित महिला, Kota में होगा उपचार


सुबह पड़ोसियों को घटना का पता चला तो उन्होंने अंदर जाकर देखा, फिर पड़ोस में रहने वाले लोगों ने मकान मालिक को चोरी की सूचना दी. मौके पर छबड़ा सीआई नेकीराम व डीएसपी पूजा नागर ने पहुंचकर मौका मुआयना किया. वहीं इस मामले में अभी अनुसंधान जारी है. माल कितना चोरी हुआ है, उसका पता मकान मालिक के आने से बाद लग पाएगा. 
Report- Ram Mehta