प्रदेश में शराब की दुकानों के खुलने का समय रात 8 बजे तक तय है लेकिन कोटा में शराब के ठेकेदारों को कहां परवाह है.
Trending Photos
Kota: प्रदेश में शराब की दुकानों के खुलने का समय रात 8 बजे तक तय है लेकिन कोटा में शराब के ठेकेदारों को कहां परवाह है. यहां के ठेकेदार नियमों को ताक पर रखते हैं और धड़ल्ले से खोलते हैं. रात 8:00 बजे के बाद की कई दुकानों की तस्वीर सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि रात 8:22 पर कैद हुई तस्वीरें कुछ और ही बयान कर रही है.
यह भी पढ़ें-Rajasthan Weather Alert: कड़ाके की सर्दी का येलो अलर्ट जारी, जानें अपने जिले का हाल
तस्वीरें बारां रोड नया नोहरा इलाके की है, जहां पर तस्वीरों में शराब की दुकान है. समय 8 बजकर 22 मिनट का हो रहा है और आप देख सकते हैं कि कैसे यह शराब व्यवसाई आने वाले ग्राहकों को शटर खोलकर बाकायदा शराब बेच रहा है. बार-बार शटर बंद किया जाता है और बार-बार खोला जाता है. यह सिलसिला 10 से 11 बजे तक लगातार जारी रहता है, ऐसा नहीं है कि यहां पुलिस गश्त नहीं होती पुलिस की गाड़ियां यहां गश्त के दौरान बराबर चक्कर काटती है लेकिन शराब का यह कारोबार देर रात तक जारी रहता है.
तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि बार-बार ग्राहक आते हैं और दुकानदार शटर को खोल कर अंदर से शराब निकाल कर उन्हें देता रहता है. आबकारी विभाग और पुलिस महकमा इस बात को बखूबी जानते हैं कि यह धंधा ऐसे ही चलता रहता है और सरकार के नियमों की उड़ती है धज्जियां लेकिन कार्रवाई करने को कोई तैयार नहीं है.
आपको यह भी बता दें कि यह तस्वीर सिर्फ बारां रोड पर नया नोहरा की ही नहीं है लेकिन शिक्षा नगरी कोटा में लगभग हर इलाके में इसी तरह से 8:00 बजे के बाद भी शराब की बिक्री बदस्तूर जारी रहती है, ना तो आबकारी विभाग कोई कार्रवाई करता है और ना ही पुलिस. ऐसे में इन शराब कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि ना तो इन्हें सरकार का डर है और ना ही इनके लिए कोई समय सीमा मायने रखती है. बात बिल्कुल साफ है कि जब कोई कार्रवाई करता ही नहीं है तो फिर डर किसका और क्यों?