लोकार्पण से पहले पार्षदों ने गोशाला की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
लोकार्पण को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष कविता गहलोत समेत कई पार्षदों ने नवनिर्मित गोशाला का अवलोकन किया और व्यवस्थाएं देखीं. गोशाला संचालन शुरू होने के बाद यहां सड़कों पर आवारा भटकते पशुओं की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी.
Kota: नगर पालिका की ओर से अंता रोड पर करोड़ों रुपये की लागत से बनी गोशाला का लोकार्पण सोमवार को होगा. लोकार्पण को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष कविता गहलोत समेत कई पार्षदों ने नवनिर्मित गोशाला का अवलोकन किया और व्यवस्थाएं देखीं. गोशाला संचालन शुरू होने के बाद यहां सड़कों पर आवारा भटकते पशुओं की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी. सड़कों पर भटकते आवारा पशुओं की समस्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. बारिश में रात्रि के समय सड़कों पर जमे पशुओं के झूंड से वाहन चालकों के साथ हादसों की आशंका भी बनी रहती है. हालांकि यहां दो धर्मार्थ गोशाला पूर्व में भी संचालित है, लेकिन इनमें भी क्षमता अनुरूप पशुओं का संरक्षण हो रहा है. नगर पालिका के पूर्ववती भाजपा बोर्ड ने शहर में गोशाला का प्रस्ताव लेकर शिलान्यास किया. सत्ता परिवर्तन के बाद गोशाला का सारा काम और ज्यादातर बजट की व्यवस्था मौजूदा बोर्ड ने की और गोशाला का निर्माण पूर्ण करवाया.
अब मिलेगी लोगों को राहत
लोकार्पण के पूर्व पालिका अध्यक्ष कविता गहलोत, पार्षद राजेंद्र गहलोत, दिलीप सेन, गोविंद सुमन, रानी पिपलिया, दिनेश सुमन और कन्हैया लाल आदि पार्षदों ने गोशाला का अवलोकन किया और सुविधाएं देखीं. पालिकाध्यक्ष ने बताया कि 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे गोशाला का लोकार्पण होगा. गोशाला संचालन के बाद लोगों की बरसों पुरानी समस्या दूर होगी वहीं आवारा भटकते पशुओं को भी गोशाला में संरक्षण मिल सकेगा.
यह सुविधाएं जुटाई गईं
पालिकाध्यक्ष गहलोत ने बताया कि गोशाला में विधायक भरत सिंह के निर्देशानुसार चारा भंडारण की व्यवस्था, छाया के लिए बड़े टीन शेड और पानी के लिए नलकूप व चार खेल बनवाई गई है. गोशाला की चारदीवारी भी बनकर तैयार हो गई है. गौशाला में जल्द चार सौ पौधे लगवाएं जाएंगे. गोशाला की सारी व्यवस्था नगर पालिका की देखरेख में होगी.
ये भी पढ़ें- इंदर मेघवाल की मौत पर बोले सचिन पायलट - 'सिर्फ खानापूर्ति नहीं, न्याय चाहिए'
ये भी पढ़ें- Azadi Ka Amrit Mahotsav: दुल्हन की तरह सजी 'पिंकसिटी', तिरंगे के रंग में रंगा जयपुर
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें